महाराष्ट्र की राजनीति में ‘विज्ञापन विवाद’ से एक बार फिर हलचल दिखाई दे रही है। शिवसेना (शिंदे गुट) ने मंगलवार (13 जून) को महाराष्ट्र के अखबारों के ज़रिए एक विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को प्रमुखता से दिखाया गया था। इसके बाद चर्चा का दौर शुरू हुआ की प्रदेश सरकार में एकनाथ शिंदे का कद ज़्यादा बड़ा है या डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ज़्यादा प्रभाव रखते हैं, और आखिर 2024 में चुनाव की कमान कौन संभालेगा? 

शिवसेना (उद्धव गुट) ने सवाल उठाया था कि महाराष्ट्र की ‘विज्ञापनबाज़’ सरकार ने विज्ञापन में पीएम मोदी को प्रमुखता से दिखाया है लेकिन बाल ठाकरे की तस्वीर नदारद है। 

इस चर्चा का असर यह हुआ है कि सरकार ने अगले ही दिन एक और विज्ञापन जारी किया, जिसमें महाराष्ट्र के विकास में दोनों नेताओं के योगदान को प्रमुखता से दिखाया गया। 

पुराने विज्ञापन में क्या था, नए विज्ञापन में क्या है? 

पहले जारी किए गए विज्ञापन में लिखा था, “पीएम मोदी भारत के लिए, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के लिए”, इसमें दिखाने की कोशिश की गयी थी कि महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस से ज़्यादा माने जाते हैं।  नए विज्ञापन में जिसे आज जारी किया गया है, लिखा है- 49 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस की जोड़ी के नाम पर वोट करते हैं। 

नए विज्ञापन में मौजूद हैं बाल ठाकरे 

नए विज्ञापन में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बाल ठाकरे की तस्वीर मौजूद है। पिछले विज्ञापन में बाल ठाकरे विज्ञापन से नदारद थे। इसके बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की ओर से मुखपत्र सामना में इसपर कटाक्ष किया गया था। इसके अलावा अब विज्ञापन में शिंदे सरकार के सभी मंत्रियों की तस्वीर लगाई गयी हैं। विज्ञापन में यह बड़ा बदलाव भाजपा की ओर से नाराजगी के बाद हुआ है, ऐसे संकेत दिखाई देते हैं।