महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच महा विकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सीएम चेहरे को लेकर एनसीपी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार से पत्रकारों ने सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई सीएम फेस नहीं है। इससे पहले शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी सहयोगियों से जल्द ही सीएम चेहरे पर फैसला लेने की बात कही थी।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा, “जहां तक मेरी पार्टी का सवाल है, मेरी पार्टी से कोई भी इच्छुक (सीएम चेहरे को लेकर) नहीं है। हम किसी को भी (सीएम चेहरे के रूप में) पेश नहीं कर रहे हैं। हम बस यहां सरकार में बदलाव चाहते हैं क्योंकि हम राज्य को सुशासन देना चाहते हैं। इसलिए, सीएम कौन होगा या नहीं, यह मेरे लिए सवाल नहीं है।”
शरद पवार ने कहा कि सत्ता परिवर्तन करना हमारी पहली प्राथमिकता है, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी से सवाल खड़े करने का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी बोल दिया है कि सीएम पद के चेहरे का विषय खत्म हो चुका है और राज्य में कई अन्य मुद्दे हैं।
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करें- उद्धव
हालांकि शिवसेना (यूबीटी) लगातार सीएम चेहरे को घोषित करने की मांग कर रही है। कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी द्वारा घोषित किसी भी उम्मीदवार का बिना शर्त समर्थन करेगी। उद्धव ने कहा था कि पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करें, उसके बाद चुनाव प्रचार अभियान शुरू करें।
बता दें कि महा विकास आघाड़ी के नेताओं की मीटिंग थी और उद्धव ठाकरे ने इसमें जोर दिया कि राज्य के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी के सीएम चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। उद्धव ने कहा था कि मैं गठबंधन के सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वह अपने सीएम के पसंद की घोषणा करें और मैं बिना शर्त उसका समर्थन करूंगा।