Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में आजकल बीजेपी के नेता और राज्य की देंवेद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे काफी चर्चा में रहते हैं। अपने बयानों के अलावा अब नितेश राणे ने शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लेकर बड़ा दावा किया है कि राउत कांग्रेस में जाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में बातचीत कर रहे हैं।
नितेश राणे ने बताया है कि संजय राउत का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के पास उतने विधायक ही नहीं है कि वे फिर से राज्यसभा जा सकें और इसीलिए वे कांग्रेस में जाने की कोशिश कर रहे हैं।
संजय राउत ने किया बड़ा दावा
दरअसल, रविवार को शिवसेना (UBT) के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक कॉलम में संजय राउत ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच “तनावपूर्ण संबंध राज्य की प्रगति बाधित कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी ने अपना सीएम बनाया था, और सीएम की कुर्सी देवेंद्र फडणवीस को मिली थी।
‘EVM का मतलब हर वोट मुल्ला के खिलाफ’, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने फिर से दिया विवादित बयान
सीएम पद देवेंद्र फडणवीस को मिलने और एकनाथ शिंदे से छिनने को लेकर संजय राउत ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे अभी भी इस फैक्ट को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया और वे इस पद को फिर से हासिल करने की बेताबी से कोशिश कर रहे हैं, जिसे फडणवीस पूरी तरह समझते हैं, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस सहयोगी दल हैं।
नितेश राणे ने अपने बारे में लिखने का किया दावा
नितेश राणे ने संजय राउत के लेख पर दावा कर दिया कि वह शिवसेना (यूबीटी) में कितने समय तक रहने वाले हैं। उन्हें दिल्ली में उस नेता के बारे में लिखना चाहिए, जिससे वह कांग्रेस में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं, उन्हें इस मुद्दे पर बयान भी देना चाहिए।
बता दें कि राज्यसभा के तौर पर संजय राउत का कार्यकाल खत्म हो रहा है और यह देखना होगा कि क्या शिवसेना एक बार फिर अपने एमवीए के साथियों की मदद से राज्यसभा में भेजने में कामयाब होती भी है या नहीं। महाराष्ट्र से संबंधित सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।