महाराष्ट्र में अब एनसीपी के एक होने की खबरें चल रही हैं। इस बीच गुरुवार को बारामती में एक कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान पवार परिवारों ने एक मंच शेयर किया। हालांकि इस दौरान बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने एक बार फिर कहा कि उनके चचेरे भाई और उपमुख्यमंत्री अजित पवार उनसे बात करने से इनकार करते हैं।

अजित पवार मुझसे नहीं करते बात- सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले ने बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं सुनेत्रा पवार, पार्थ और जय पवार के संपर्क में हूं। मैं अजित पवार से बात करने की कोशिश करती हूं लेकिन उन्होंने मुझसे बात करने से इनकार कर दिया।” लोकसभा चुनाव के दौरान भी सुप्रिया सुले ने यही बयान दिया था और यहां तक ​​कहा था कि उस समय देवेंद्र फडणवीस उनका फोन उठाएंगे लेकिन अजित पवार नहीं उठाएंगे।

सुप्रिया सुले ने कहा, “शरद पवार, प्रतिभा पवार और सुप्रिया सुले हमेशा लोगों के संपर्क में रहते हैं। हमारी पार्टी टूटने के बाद हम तीनों ने कभी किसी की आलोचना नहीं की। मेरे माता-पिता ने मुझमें जिस तरह के मूल्य डाले हैं, उससे मुझे हमेशा लोगों के संपर्क में रहने और उनसे दूर न जाने में मदद मिली है।

फडणवीस क्यों बने रहना चाहते हैं गढ़चिरौली के गार्जियन मिनिस्टर? 50 हजार करोड़ का हो चुका है निवेश

मंच पर मौजूद थे शरद पवार लेकिन नहीं की बात

इस बीच कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान अजित पवार और शरद पवार ने भी मंच शेयर किया, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की। हालांकि एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भाषण देते समय शरद पवार का नाम तो लिया, लेकिन शरद पवार ने अपने भाषण में अपने भतीजे अजित का जिक्र नहीं किया।

मंच पर सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार एक दूसरे से बातचीत करते दिखे। प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद सभी ने एक साथ लंच भी किया। इस कार्यक्रम में पवार परिवारों के अलावा, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे और खेल मंत्री दत्तात्र्य भरणे भी मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक रोहित पवार भी मौजूद थे। प्रदर्शनी का आयोजन बारामती के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया था।

बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार की पार्टी महायुति गठबंधन का हिस्सा है और सरकार में है जबकि शरद पवार की पार्टी महा विकास आघाड़ी का हिस्सा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। पढ़ें क्या एक साथ आएंगे अजित और शरद पवार?