अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायकों ने शिंदे सरकार का दामन थाम लिया है। अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है। अब सवाल एनसीपी के बिखरने को लेकर उठ रहा है। एक तरफ शरद पवार ने एनसीपी की कमान संभाल रखी है वहीं दूसरी तरफ अजित पवार भी अपनी प्रमुखता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
अजित पवार का गुट 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ शरद पवार का गुट भी कुछ ऐसा ही दावा कर रहा है। इस बगावत के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे की आलोचना शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में आज एनसीपी के शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने ट्वीट किया है।
रोहित पवार का ट्वीट!
एनसीपी विधायक रोहित पवार ने भड़काऊ ट्वीट करते हुए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में महाराष्ट्र के नक्शे के बीच में शरद पवार की तस्वीर लगी हुई है और उनके आसपास कुछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो में मानचित्र के बाहर चार कुत्तों को भौंकते हुए दिखाया गया है। इसके साथ उन्होने माराठी भाषा में लिखी एक कविता भी शेयर की है जिसमें उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी की है।
रोहित पवार का क्या है शरद पवार से रिश्ता?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को लगे इस बड़े झटके के दौरान इस कठिन समय में उनके रोहित पवार खड़े दिखाई दे रहे हैं। रोहित पवार शरद पवार के बड़े भाई के बेटे हैं।
रोहित पवार का कहना है कि जनता के मुद्दों पर बात करने की बजाय नेता अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के लिए लड़ना जारी रखेंगे क्योंकि लड़ने की भावना महाराष्ट्र के खून में शामिल है।
37 वर्षीय, राकांपा प्रमुख शरद पवार के बड़े भाई अप्पासाहेब के पोते और परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य, रोहित पवार वर्तमान में अहमदनगर जिले के कर्जत जामखेड विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 2017 में राजनीति में कदम रखा जब उन्होंने पुणे जिला परिषद सीट 12,000 से अधिक मतों के अंतर से जीती थी। उन्होंने 2019 में कर्जत जामखेड से अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता।