Onion Stealing, Maharashtra Police: देश में बढ़ती प्याज की कीमतों के बीच लगातार प्याज चोरी की घटना सामने आ रही हैं। ताजा मामला मुंबई के डोंगरी इलाके का है, जहां दो दुकानों से करीब 21,160 रुपए की प्याज चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्याज चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ तौर से देखा जा सकता है कि एक शख्स बोरी को चुपके से दुकान से उठाकर ले जा रहा है। गौरतलब है देश में इस समय प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा: मुंबई पुलिस ने प्याज चोरी के आरोपियों का पता लगाने के लिए सर्विलांस फुटेज का इस्तेमाल किया और वारदात में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर के एक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दुकान में घुसकर एक बोरी प्याज को चुराते हुए साफ तौर से नजर आया था। यह घटना मुंबई के डोंगरी मार्केट में हुई थी। चोरी किए गए प्याज की कीमत 21 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में दो लोगों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Hindi News Today, 11 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
#WATCH Maharashtra: Police have arrested two men for stealing onions worth Rs 21,160 from two shops on December 5 in Dongri area of Mumbai. (CCTV footage) pic.twitter.com/keNxjbkFQ5
— ANI (@ANI) December 11, 2019
मुकदमा दर्ज: मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में डोंगरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। कुल 168 किलो प्याज चोरी किया गया है, जिसकी कीमत 21,160 रुपए थी।
आसमान छूती प्याज की कीमत: देश में इस समय प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो से भी ऊपर चला गया है, जबकि मुंबई में 102 रुपए चेन्नई में 100 और कोलकाता में 140 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया है।बढ़ते दाम को देखते हुए प्याज चोरी की वारदातें हो रही हैं। ऐसे ही नासिक में भी एक व्यापारी ने एमपी पुलिस को शिकायत की कि उसकी 22 लाख रुपये तक की प्याज की खेप चोरी हो गई है।