लालू प्रसाद यादव बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र और देश किसी के बाप की जागीर नहीं है कि वह जो कहेंगे वैसा ही होगा। यह देश सभी का है। महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे।’ राज ठाकरे ने मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि करीब 70 फीसदी नए ऑटो रिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं, जिन्हें मनसे कार्यकर्ता आग के हवाले कर देंगे।
वहीं, जनता दल (युनाइटेड) के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मनसे प्रमुख का यह बयान और ऐसी भाषा को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राज इससे पहले भी गैर मराठियों के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि देश का कोई भी व्यक्ति ऐसे बयानों की प्रशंसा नहीं कर सकता। इस लोकतांत्रिक देश में कोई भी व्यक्ति कहीं भी आ और जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर भारत के लोग नहीं होंगे तो महाराष्ट्र ठहर जाएगा।
Auto Rickshaw allegedly set on fire in Andheri area of Mumbai last night. pic.twitter.com/0IyaHnlFPw
— ANI (@ANI_news) March 11, 2016
Read Also: लालू को सता रहा डर कहीं फिसल न जाए बेटे तेज प्रताप की जुबान, दिलवा रहे बोलने की ट्रेनिंग