Maharashtra Sharad Pawar Vs Ajit Pawar Highlights: महाराष्ट्र का सियासी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। शिवसेना के बाद अब एनसीपी दो गुटों में बंट गई है। पैटर्न शिवसेना के बंटवारे की तरह वैसा ही नज़र आता है। बुधवार को जहां दोनों दलों ने मुंबई में अपनी ताकत दिखाई थी तो वहीं गुरुवार को शरद गुट ने राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इस मीटिंग के बाद पार्टी के नेता पीसी चाको ने बताया कि मीटिंग में 8 प्रस्ताव पास किए गए। एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद पीसी चाको ने कहा कि कमेटी ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में पूरा विश्वास जताया। उन्होंने बताया कि वर्किंग कमेटी ने शरद पवार के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे सहित उन 9 नेताओं को पार्टी से निकालने के फैसले पर मुहर लगा दी है, जिन्होंने एनडीए से हाथ मिलाया।
NCP की नेता सोनिया दुहन ने बताया कि राहुल गांधी ने बैठक के दौरान शरद पवार से कहा कि वो पूरी तरह से एनसीपी को सपोर्ट करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हमारे साथ है। विपक्षी दल भी एनसीपी के साथ हैं।
#WATCH | Rahul Gandhi in his meeting with Sharad Pawar said that his full support is with NCP. He also said that Congress is 100% with us and the opposition parties are also standing with NCP: Sonia Duhan, NCP leader pic.twitter.com/frZmoQ1OMw
— ANI (@ANI) July 6, 2023
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एनसीपी चीफ से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi arrives at the residence of NCP President Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/GtUJpeWnGJ
— ANI (@ANI) July 6, 2023
NCP की मीटिंग के बाद दिल्ली में शरद पवार ने कहा, “NCP का अध्यक्ष मैं हूं। उम्र चाहे 82 साल हो या 92 मैं अभी भी प्रभावशाली हूं। कौन क्या कह रहा है मुझे मालूम नहीं। किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं।”
दिल्ली में हुई एनसीपी की मीटिंग में 8 प्रस्ताव पास किए गए। एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद पीसी चाको ने कहा कि कमेटी ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में पूरा विश्वास जताया। उन्होंने बताया कि वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे सहित उन 9 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है जिन्होंने एनडीए से हाथ मिलाया।
The Working Committee of the Nationalist Congress Party passed 8 resolutions today. The Committee expressed its full faith in the president of the party, Sharad Pawar: PC Chacko on NCP's National Executive meeting pic.twitter.com/fne6gorsa3
— ANI (@ANI) July 6, 2023
दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इस बैठक में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी शामिल हुए हैं। वहीं बैठक पर अजित पवार गुट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बैठक गैरकानूनी है।
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमेटी ने मुंबई में एक बैठक की है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान विपक्षी एकता पर बोलते हुए उन्होने कहा, “17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्हें (भाजपा) जो कहना है कहने दो। उनका सफाया हो जाएगा। शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे (अजित पवार) का काम है।”
#WATCH | RJD chief Lalu Prasad Yadav arrives in Delhi for a medical checkup.
— ANI (@ANI) July 6, 2023
Speaking on Opposition unity says, "People of 17 parties are uniting. Let them (BJP) say whatever they want. They will be wiped out. Sharad Pawar is a strong leader, but this is all the doing of his… pic.twitter.com/rAxKlH9Zy7
राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की एक मीटिंग शुरू हो चुकी है। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, और अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग के बाद दोपहर 3:30 बजे राहुल गांधी एक प्रेस कांफ्रेस करेंगे।
#WATCH | Delhi | Visuals from the AICC headquarters where Rajasthan Congress leaders are meeting the party's national president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi today to discuss preparations for elections in the state. pic.twitter.com/FmqMVDQb6k
— ANI (@ANI) July 6, 2023
शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली पहुंच गए हैं। आज दोपहर 3 बजे वह NCP वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
#WATCH | NCP national president Sharad Pawar arrives in Delhi for the party's National Executive meeting. pic.twitter.com/DdVXwNa8hl
— ANI (@ANI) July 6, 2023
दिल्ली में एनसीपी कार्यालय के बाहर से एनसीपी के पुराने पोस्टर और होर्डिंग हटाए जा रहे हैं, जिन पर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल नजर आ रहे थे। वहां एक नया पोस्टर लगाया जा रहा है जिस पर 'गद्दार' लिखा हुआ है।
#WATCH | Old posters and hoardings of NCP that showed Ajit Pawar and Praful Patel on them are being removed from outside the office of the party in Delhi. A new poster with 'Gaddaar' (traitor) written on it is being put up there. pic.twitter.com/CjLoQmI5u9
— ANI (@ANI) July 6, 2023
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 29-30 के आसपास एनकाउंटर के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हालिया मामला भी शामिल है जहां दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। कामिल के पास से एक पिस्टल बरामद हुई, पूछताछ जारी है।
#WATCH | Delhi Police Special Cell arrested a contract killer, Kamil following an encounter around Rohini Sector 29-30. As per Police, he has more than 12 cases registered against him, including the recent case where a person died in firing at Jama Masjid area of Delhi. One… pic.twitter.com/hQN5NqBSAX
— ANI (@ANI) July 6, 2023
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं जहां आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP संकट के बीच कल मुंबई में शरद पवार और अजित पवार ने पार्टी की दो अलग-अलग बैठकें बुलाईं थी।
#WATCH Mumbai | NCP President Sharad Pawar leaves from his residence for Delhi where the party's National Executive meeting is scheduled for today.
— ANI (@ANI) July 6, 2023
Amid NCP vs NCP crisis in Maharashtra, two different meetings of the party were called by Sharad Pawar and Ajit Pawar yesterday in… pic.twitter.com/Qic7vUi3j0