Maharashtra Sharad Pawar Vs Ajit Pawar Highlights: महाराष्ट्र का सियासी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। शिवसेना के बाद अब एनसीपी दो गुटों में बंट गई है। पैटर्न शिवसेना के बंटवारे की तरह वैसा ही नज़र आता है। बुधवार को जहां दोनों दलों ने मुंबई में अपनी ताकत दिखाई थी तो वहीं गुरुवार को शरद गुट ने राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इस मीटिंग के बाद पार्टी के नेता पीसी चाको ने बताया कि मीटिंग में 8 प्रस्ताव पास किए गए। एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद पीसी चाको ने कहा कि कमेटी ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में पूरा विश्वास जताया। उन्होंने बताया कि वर्किंग कमेटी ने शरद पवार के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे सहित उन 9 नेताओं को पार्टी से निकालने के फैसले पर मुहर लगा दी है, जिन्होंने एनडीए से हाथ मिलाया।
NCP की नेता सोनिया दुहन ने बताया कि राहुल गांधी ने बैठक के दौरान शरद पवार से कहा कि वो पूरी तरह से एनसीपी को सपोर्ट करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हमारे साथ है। विपक्षी दल भी एनसीपी के साथ हैं।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एनसीपी चीफ से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।
NCP की मीटिंग के बाद दिल्ली में शरद पवार ने कहा, "NCP का अध्यक्ष मैं हूं। उम्र चाहे 82 साल हो या 92 मैं अभी भी प्रभावशाली हूं। कौन क्या कह रहा है मुझे मालूम नहीं। किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं।"
दिल्ली में हुई एनसीपी की मीटिंग में 8 प्रस्ताव पास किए गए। एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद पीसी चाको ने कहा कि कमेटी ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में पूरा विश्वास जताया। उन्होंने बताया कि वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे सहित उन 9 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है जिन्होंने एनडीए से हाथ मिलाया।
दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इस बैठक में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी शामिल हुए हैं। वहीं बैठक पर अजित पवार गुट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बैठक गैरकानूनी है।
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमेटी ने मुंबई में एक बैठक की है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान विपक्षी एकता पर बोलते हुए उन्होने कहा, "17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्हें (भाजपा) जो कहना है कहने दो। उनका सफाया हो जाएगा। शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे (अजित पवार) का काम है।"
राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की एक मीटिंग शुरू हो चुकी है। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, और अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग के बाद दोपहर 3:30 बजे राहुल गांधी एक प्रेस कांफ्रेस करेंगे।
शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली पहुंच गए हैं। आज दोपहर 3 बजे वह NCP वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
दिल्ली में एनसीपी कार्यालय के बाहर से एनसीपी के पुराने पोस्टर और होर्डिंग हटाए जा रहे हैं, जिन पर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल नजर आ रहे थे। वहां एक नया पोस्टर लगाया जा रहा है जिस पर 'गद्दार' लिखा हुआ है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 29-30 के आसपास एनकाउंटर के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हालिया मामला भी शामिल है जहां दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। कामिल के पास से एक पिस्टल बरामद हुई, पूछताछ जारी है।
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं जहां आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP संकट के बीच कल मुंबई में शरद पवार और अजित पवार ने पार्टी की दो अलग-अलग बैठकें बुलाईं थी।