Maharashtra New CM: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार रात गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति के तीनों नेताओं की बैठक के बाद भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया। हालांकि अभी तक सरकार गठन को लेकर कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की। एकनाथ शिंदे ने अमित शाह के साथ हुई बैठक को अच्छी और सकारात्मक बताया था। उन्होंने कहा था कि मुंबई में महायुति की एक और बैठक होगी। लेकिन आज ये बैठक नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा जबकि शिवसेना और एनसीपी से डिप्टी सीएम होगा। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार तय माने जा रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से जुड़ी खबरों के अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Maharashtra Government Formation Live: महाराष्ट्र शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, “एकनाथ शिंदे ने जो फैसला लिया है, उससे पूरे देश को पता चल जाएगा कि वह कितने समझदार हैं। बैठक के बाद एकनाथ शिंदे जो भी फैसला लेंगे, शिवसेना और सभी विधायक उसका पूरे दिल से समर्थन करेंगे। एमवीए के कुछ कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं, लेकिन हमारी सरकार बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है, उसके बाद आप देखेंगे कि कौन-कौन से नेता हमारे साथ आएंगे।”
Maharashtra Government Formation Live: संजय शिरसाट ने मीडिया को बताया कि एकनाथ शिंदे शायद ही डिप्टी सीएम पद स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि हालांकि वह कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने पीटीआई से कहा, “उनके उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है। यह उस व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता जो पहले ही मुख्यमंत्री रह चुका हो।”
Maharashtra Government Formation Live: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सुषमा अंधारे ने दावा किया कि शिंदे ने भाजपा के भारी दबाव में यह कदम उठाया है। अंधारे ने कहा, ‘‘अगर एकनाथ शिंदे बड़ा दिल दिखाना चाहते तो वह 23 नवंबर को ऐसा करते जब चुनाव परिणाम घोषित हुए और भाजपा के पास संख्याबल था। लेकिन उन्होंने भावनात्मक ब्लैकमेलिंग का सहारा लिया और आखिरी क्षण तक मुख्यमंत्री पद पाने की कोशिश करते रहे।’’
Maharashtra Government Formation Live: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अंबादास दानवे ने बुधवार को कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो स्वतंत्र रूप से निर्णय लेती है और अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के दबाव में काम नहीं करती है। दानवे ने से कहा, ‘‘भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो स्वतंत्र रूप से अपने फैसले लेती है। वह शिंदे के दबाव में आकर निर्णय नहीं करती है।’’
Maharashtra Government Formation Live: शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने कहा – बीजेपी वाले खुद भी यही मांग करते थे…ये सिर्फ हमारी मांग नहीं है…इस बार मांग इतनी ज्यादा इसलिए है क्योंकि इस बार जो नतीजे आए (महाराष्ट्र के) वो अकल्पनीय थे। सबूत मौजूद हैं…गलतियां पाई गई हैं…
Maharashtra Government Formation Live: श्रीकांत शिंदे ने कहा कि उनके पिता का महाराष्ट्र के लोगों के साथ अटूट रिश्ता है। शिवसेना नेता ने कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए दिन-रात मेहनत की। श्रीकांत शिंदे ने कहा, ‘‘मुझे अपने पिता और शिवसेना प्रमुख पर गर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा बनाए रखा और अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को अलग रखते हुए गठबंधन धर्म का उदाहरण पेश किया।’’
Maharashtra Government Formation Live: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि उन्हें अपने पिता एकनाथ शिंदे पर गर्व है, जिन्होंने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को दरकिनार करते हुए ‘‘गठबंधन धर्म’’ का पालन करने का उदाहरण पेश किया है। एकनाथ शिंदे वर्तमान में महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं।
Maharashtra Government Formation Live: भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने कहा, “…अब जब नतीजे आ गए हैं और लोगों ने उन्हें (शिवसेना यूबीटी) नकार दिया है, तो उनके (कांग्रेस के साथ) साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना कम है…”
Maharashtra Government Formation Live: संजय राउत ने कहा कि महायुति के पास पूर्ण बहुमत है…फिर भी 7 दिन बाद भी महायुति महाराष्ट्र को सीएम नहीं दे पा रही है…क्या कारण है?…पीएम, अमित शाह और उनके नेता सीएम क्यों नहीं तय कर पा रहे हैं?
