PM Narendra Modi Social Media: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सोशल मीडिया छोड़ने’ के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी ‘भक्त’ सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश ‘शांत’ हो जाएगा और देश में शांति आ जाएगी। दरअसल प्रधानमंत्री ने सोमवार की रात को ट्वीट किया था, “सोच रहा हूं कि इस रविवार से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ दूं। आप सभी को आगे इसकी जानकारी दूंगा।” पीएम के इस ट्वीट पर राकांपा के मुख्य प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मोदी का फैसला देशहित में होगा।

मलिक ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ”कल मोदीजी ने संकेत दिया कि वह रविवार से सोशल मीडिया छोड़ना चाहते हैं। कुछ नेता भी (सोशल मीडिया) छोड़ने की बात कह रहे हैं। अगर सभी भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश शांत हो जाएगा। मोदी जी का फैसला देशहित में होगा। हम इसका स्वागत करेंगे। मोदी जी फैसला लीजिए।”

वहीं पीएम द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार के बारे में ट्वीट किये जाने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि वह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करेंगी। अमृता ने ट्वीट किया, “कभी कभी छोटे निर्णय हमारा जीवन बदल देते हैं मैं अपने नेता के बताए रास्ते का अनुसरण करूंगी।”

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया नहीं, बल्कि नफरत छोड़ें। प्रधानमंत्री के ट्वीट का एक स्रैप शॉट शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, “नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।” कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते है। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं। मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं। (भाषा इनपुट के साथ)