महाराष्ट्र NCP में चल रहा सियासी घमासान से किसे फायदा होगा, यह तो समय ही बताएगा। शरद पवार और अजित पवार दोनों ही पार्टी पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं। अजित गुट की बगावत के बाद शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में पार्टी के 16 विधायक शामिल हुए थे। अजित पवार की साथ 31 विधायक बताए जा रहे हैं।

अगर अजित पवार को दल-बदल कानून से बचना है तो दो तिहाई विधायकों का समर्थन उन्हें जुटाना ही होगा। एनसीपी के कुल 53 विधायकों में से अजित पवार को 37 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा लेकिन अभी उनके पास कुल 31 विधायकों का समर्थन है। 6 विधायक जो अभी तक किसी भी गुट में शामिल नहीं हैं, वह इस सियासी खेल को बदल सकते हैं। अजित पवार और शरद पवार दोनों नेता इन विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं।

चलिए जानते है इन विधायकों का क्या कहना है इस सियासी संकट पर –

सरोज अहीर, उम्र- 41, विधानसभा क्षेत्र- देवलाली

सरोज अहीर ने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में थीं इसलिए किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो पाईं। उन्होंने कहा कि वह शरद पवार और अजित पवार दोनों का सम्मान करती है और वह अपना निर्णय अपने विधानसभा के लोगों से बात करके लेगी।

चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, उम्र- 41, विधानसभा क्षेत्र- वसमत

राजू नवघरे ने बताया कि वह स्थानीय शुगर मिल के चुनावों में वयस्त थे इसी वजह से वह विधायक दल की मीटिंग में भाग नहीं ले सके। वह अपना फैसला 9 जुलाई के बाद बताएंगे।

अतुल बेनेके, उम्र – 42, विधानसभा क्षेत्र- जुन्नर

विधायक अतुल बेनेके ने पहले विद्रोह में अजित पवार का समर्थन किया था। 2019 चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बनाने की कोशिश की थी। उस वक़्त अतुल ने उनका समर्थन किया था लेकिन बाद में शरद पवार के बुलावे पर वापस आकर उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि वह अपना निर्णय अपनी विधानसभा के लोगों से बात करके लेंगे।

दौलत दरोड़ा, उम्र- 55, विधानसभा क्षेत्र- शाहपुर

दौलत दरोड़ा ने कहा कि वह शरद पवार द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए लेकिन वो वरिष्ठ नेता का समर्थन करते है और वो किसी भी हालत में एकनाथ शिंदे की सरकार का समर्थन नहीं करेंगे।

आशुतोष काले, उम्र- 37, विधानसभा क्षेत्र- कोपरगांव

आशुतोष काले अभी विदेश में है इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

नवाब मालिक, उम्र- 64, विधानसभा चुनाव क्षेत्र- अणुशक्तिनगर

नवाब मालिक पिछले कुछ समय से मनी लांन्ड्रिंग केस में जेल में है। इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।