Maharashtra NCP Crisis : महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच बुधवार (5 जुलाई, 2023) को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट और अजित पवार गुट की बैठक हुई। दोनों नेताओं ने अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी कर बैठक में शामिल होने को कहा था। शरद पवार गुट ने पार्टी की बैठक दक्षिण मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण केंद्र में बैठक बुलाई जबकि अजित पवार ने मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के परिसर में बैठक बुलाई थी। अजित पवार गुट की बैठक खत्म हो चुकी है। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक अभी चल रही है।
यहां पढ़ें आज दिनभर के बड़े अपडेट-
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता संजय शिरसाट ने कहा, “हम हमेशा से शरद पवार के खिलाफ थे और आज भी हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए उद्धव ठाकरे को शरद पवार ने इस्तेमाल किया है। उस समय एनसीपी ही सरकार चला रही थी। अब एकनाथ शिंदे ही फैसला करेंगे कि क्या करना है।”
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता संजय शिरसाट ने कहा, “राजनीति में जब कोई विपक्षी गुट आपके साथ आना चाहता है तो हमें उसको शामिल करना पड़ता है और वही भाजपा ने किया। एनसीपी के शामिल होने के बाद हमारे समूह के कई लोग काफी निराश हैं क्योंकि कुछ नेताओं को उनके मनमुताबिक पद नहीं मिला है। ये सच नहीं है कि एनसीपी के शामिल होने से हमारे सभी नेता खुश हैं। हमने इसे लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बात की है और वे जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे।”
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एनसीपी नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने गुरु से ही सीख ली है और गुरु पूर्णिमा के दिन उन्हें गुरु दक्षीणा दी।
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, “हम देखते हैं पीछे कितने बैठते हैं, स्टेज के ऊपर कितने बैठते हैं, कार्यकर्ता कितने हैं, देख रहे हैं ना आप। कोई जबरदस्ती नहीं की गई है कि उन्हें फंसा कर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। सभी का तांता लगा हुआ है। लोग सिग्नेचर कर रहे हैं। उनसे पूछा जा रहा है कि किस पद पर हैं और किस जिले से हैं।”
दोपहर 1 बजे एनसीपी के शरद पवार गुट की बैठक होनी है। उससे पहले एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले यशवंत राव चव्हाण केंद्र पहुंच गई हैं, जहां विधायकों के साथ बैठक होनी है।
#WATCH | NCP Working President and MP, Supriya Sule reaches YB Chavan in Mumbai. pic.twitter.com/uRxjDsHdaq
— ANI (@ANI) July 5, 2023
समर्थक नेताओं ने शरद पवार के पोस्टर लगाए हैं, जिनमें लिखा है कि 83 साल का योद्धा अकेले लड़ाई लड़ेगा। वहीं, शरद पवार के घर से थोड़ी ही दूरी पर उनके भतीजे अजित पवार के समर्थन में पोस्टर चिपकाए गए हैं।
बस थोड़ी देर में अजित पवार गुट की बैठक होनी है। उससे पहले उनके समर्थक नेताओं और विधायकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बैठक से पहले अजित पवार गुट में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया और समर्थक विधायकों से हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के सिद्धी में हुई घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसे कल रात ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है और यहां कानून का राज है। घटना ध्यान में आते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई की। रात में ही उसको गिरफ्तार भी कर लिया और अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चले गए।
आज एनसीपी के दोनों गुटों की अहम बैठक होनी है और बैठक से ठीक पहले दो विधायकों ने अजित पवार गुट से समर्थन वापस ले लिया है। विधायक लामहाटे और अशोक पवार ने अजित गुट से समर्थन वापस ले लिया है और शरद पवार गुट के साथ शामिल हो गए हैं। इसे अजित पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
अजित पवार गुट की बैठक 11 बजे होनी है। इसके चलते नेताओं और विधायकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। अजित पवार का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शरद पवार के साथ समर्थन जताया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार अकेले नहीं हैं हम उनके साथ हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के समर्थक नेता उनसे मिलने उनके आवास पहुंचे हैं।
बैठक से पहले मुंबई में उनके देवगिरी बंगले में समर्थकों का जमावड़ा लग गया।
#WATCH | Supporters of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar met him at his Devgiri Bungalow in Mumbai before the NCP leaders meeting called by Ajit Pawar. pic.twitter.com/hbR83kmlWH
— ANI (@ANI) July 5, 2023
एनसीपी में पावर का गेम जारी है। इस बीच आज दोनों गुटों की अहम बैठक होनी है। दोनों गुटों के शक्तिप्रदर्शन की घड़ी नजदीक है। बैठक से पहले अजित पवार ने एक बार फिर दावा किया है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है।
महाराष्ट्र की सियासत में मचे घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव आयोग में कैविएट दाखिल की है। शरद पवार गुट ने आयोग से कहा कि एनसीपी पर फैसला देने से पहले उनका पक्ष सुना जाए।
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बहुत गर्मी है। उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 6 से 7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मंगलवार को भी दिन में तेज धूप थी, लेकिन बीच-बीच में बारिश का दौर चलता रहा और शाम में बादल छा जाने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई।
अजित पवार ने एनसीपी के कल दक्षिण मुंबई में बने नए अपने गुट के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं और अजित पवार गुट को दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों का समर्थन चाहिए। अजित पवार गुट ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। वहीं, शरद पवार गुट का दावा है कि अजित पवार के साथ सिर्फ 9 विधायक हैं, जिन्होंने उनके साथ मंत्री पद की शपथ ली थी। विधायक सरोज अहिरे, प्रजाक्त तानपुरे और सुनील भुसारा के बारे में कहा जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं लेकिन उन्होंने शरद पवार से मिलकर उनके प्रति निष्ठा व्यक्त की।
