Maharashtra NCP Crisis : महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच बुधवार (5 जुलाई, 2023) को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट और अजित पवार गुट की बैठक हुई। दोनों नेताओं ने अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी कर बैठक में शामिल होने को कहा था। शरद पवार गुट ने पार्टी की बैठक दक्षिण मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण केंद्र में बैठक बुलाई जबकि अजित पवार ने मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के परिसर में बैठक बुलाई थी। अजित पवार गुट की बैठक खत्म हो चुकी है। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक अभी चल रही है।

Live Updates

यहां पढ़ें आज दिनभर के बड़े अपडेट-

11:17 (IST) 5 Jul 2023
शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को इस्तेमाल किया: संजय शिरसाट

शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता संजय शिरसाट ने कहा, “हम हमेशा से शरद पवार के खिलाफ थे और आज भी हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए उद्धव ठाकरे को शरद पवार ने इस्तेमाल किया है। उस समय एनसीपी ही सरकार चला रही थी। अब एकनाथ शिंदे ही फैसला करेंगे कि क्या करना है।”

11:16 (IST) 5 Jul 2023
NCP के शामिल होने से खुश नहीं हैं एकनाथ शिंदे की शिवसेना: संजय शिरसाट

शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता संजय शिरसाट ने कहा, “राजनीति में जब कोई विपक्षी गुट आपके साथ आना चाहता है तो हमें उसको शामिल करना पड़ता है और वही भाजपा ने किया। एनसीपी के शामिल होने के बाद हमारे समूह के कई लोग काफी निराश हैं क्योंकि कुछ नेताओं को उनके मनमुताबिक पद नहीं मिला है। ये सच नहीं है कि एनसीपी के शामिल होने से हमारे सभी नेता खुश हैं। हमने इसे लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बात की है और वे जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे।”

10:43 (IST) 5 Jul 2023
हमने अपने गुरु से ही सीख ली: छगन भुजबल

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एनसीपी नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने गुरु से ही सीख ली है और गुरु पूर्णिमा के दिन उन्हें गुरु दक्षीणा दी।

10:41 (IST) 5 Jul 2023
नेताओं के रजिस्ट्रेशन पर क्या बोले छगन भुजबल

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, “हम देखते हैं पीछे कितने बैठते हैं, स्टेज के ऊपर कितने बैठते हैं, कार्यकर्ता कितने हैं, देख रहे हैं ना आप। कोई जबरदस्ती नहीं की गई है कि उन्हें फंसा कर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। सभी का तांता लगा हुआ है। लोग सिग्नेचर कर रहे हैं। उनसे पूछा जा रहा है कि किस पद पर हैं और किस जिले से हैं।”

10:36 (IST) 5 Jul 2023
यशवंत राव चव्हाण केंद्र पहुंचीं सुप्रिया सुले

दोपहर 1 बजे एनसीपी के शरद पवार गुट की बैठक होनी है। उससे पहले एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले यशवंत राव चव्हाण केंद्र पहुंच गई हैं, जहां विधायकों के साथ बैठक होनी है।

10:33 (IST) 5 Jul 2023
’83 साल का योद्धा अकेले लड़ेगा लड़ाई’, शरद पवार के समर्थन में लगे पोस्टर

समर्थक नेताओं ने शरद पवार के पोस्टर लगाए हैं, जिनमें लिखा है कि 83 साल का योद्धा अकेले लड़ाई लड़ेगा। वहीं, शरद पवार के घर से थोड़ी ही दूरी पर उनके भतीजे अजित पवार के समर्थन में पोस्टर चिपकाए गए हैं।

10:30 (IST) 5 Jul 2023
अजित पवार के गुट के विधायकों से कराए जा रहे हस्ताक्षर

बस थोड़ी देर में अजित पवार गुट की बैठक होनी है। उससे पहले उनके समर्थक नेताओं और विधायकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बैठक से पहले अजित पवार गुट में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया और समर्थक विधायकों से हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं।

10:27 (IST) 5 Jul 2023
Sidhi Viral Video: आरोपी गिरफ्तार और अतिक्रमण पर भी कार्रवाई- नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के सिद्धी में हुई घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसे कल रात ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है और यहां कानून का राज है। घटना ध्यान में आते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई की। रात में ही उसको गिरफ्तार भी कर लिया और अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चले गए।

10:21 (IST) 5 Jul 2023
अजित पवार गुट के दो विधायक शरद पवार गुट में शामिल

आज एनसीपी के दोनों गुटों की अहम बैठक होनी है और बैठक से ठीक पहले दो विधायकों ने अजित पवार गुट से समर्थन वापस ले लिया है। विधायक लामहाटे और अशोक पवार ने अजित गुट से समर्थन वापस ले लिया है और शरद पवार गुट के साथ शामिल हो गए हैं। इसे अजित पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

10:14 (IST) 5 Jul 2023
थोड़ी देर में होगी अजित पवार गुट की बैठक

अजित पवार गुट की बैठक 11 बजे होनी है। इसके चलते नेताओं और विधायकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। अजित पवार का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है।

10:12 (IST) 5 Jul 2023
शरद पवार अकेले नहीं हम उनके साथ: संजय राउत

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शरद पवार के साथ समर्थन जताया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार अकेले नहीं हैं हम उनके साथ हैं।

10:06 (IST) 5 Jul 2023
बैठक से पहले अजित पवार के घर पर समर्थक नेताओं का जमावड़ा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के समर्थक नेता उनसे मिलने उनके आवास पहुंचे हैं।
बैठक से पहले मुंबई में उनके देवगिरी बंगले में समर्थकों का जमावड़ा लग गया।

09:52 (IST) 5 Jul 2023
बैठक से पहले अजित पवार का दावा- मेरे पास 40 विधायकों का समर्थन

एनसीपी में पावर का गेम जारी है। इस बीच आज दोनों गुटों की अहम बैठक होनी है। दोनों गुटों के शक्तिप्रदर्शन की घड़ी नजदीक है। बैठक से पहले अजित पवार ने एक बार फिर दावा किया है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है।

09:23 (IST) 5 Jul 2023
शरद पवार ने चुनाव आयोग में दाखिल की कैविएट

महाराष्ट्र की सियासत में मचे घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव आयोग में कैविएट दाखिल की है। शरद पवार गुट ने आयोग से कहा कि एनसीपी पर फैसला देने से पहले उनका पक्ष सुना जाए।

08:13 (IST) 5 Jul 2023
दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से दिन की शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बहुत गर्मी है। उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 6 से 7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मंगलवार को भी दिन में तेज धूप थी, लेकिन बीच-बीच में बारिश का दौर चलता रहा और शाम में बादल छा जाने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई।

08:07 (IST) 5 Jul 2023
अजित पवार ने किया एनसीपी के अपने गुट का उद्घाटन

अजित पवार ने एनसीपी के कल दक्षिण मुंबई में बने नए अपने गुट के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं और अजित पवार गुट को दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों का समर्थन चाहिए। अजित पवार गुट ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। वहीं, शरद पवार गुट का दावा है कि अजित पवार के साथ सिर्फ 9 विधायक हैं, जिन्होंने उनके साथ मंत्री पद की शपथ ली थी। विधायक सरोज अहिरे, प्रजाक्त तानपुरे और सुनील भुसारा के बारे में कहा जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं लेकिन उन्होंने शरद पवार से मिलकर उनके प्रति निष्ठा व्यक्त की।