Maharashtra NCP Crisis : महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच बुधवार (5 जुलाई, 2023) को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट और अजित पवार गुट की बैठक हुई। दोनों नेताओं ने अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी कर बैठक में शामिल होने को कहा था। शरद पवार गुट ने पार्टी की बैठक दक्षिण मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण केंद्र में बैठक बुलाई जबकि अजित पवार ने मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के परिसर में बैठक बुलाई थी। अजित पवार गुट की बैठक खत्म हो चुकी है। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक अभी चल रही है।
यहां पढ़ें आज दिनभर के बड़े अपडेट-
शरद पवार ने कहा कि जो शिवसेना के साथ हुआ वही एनसीपी के साथ हुआ। मन में कोई बात थी तो अजित मुझसे बात कर सकते थे। उनकी बात सुनकर अफसोस हुआ।
शरद पवार ने कहा कि पीएम ने भोपाल में एनसीपी पर आरोप लगाए थे कि एनसीपी ने भ्रष्टाचार किया है। एनसीपी भ्रष्ट पार्टी है तो सरकार में क्यों शामिल किया। लोकतंत्र बचाने के लिए संवाद जरूरी है। गलती को सुधारना हमारा काम है। पीएम ने कहा था कि सरकार चलाना पवार साहब से सीखा है।
शरद पवार ने कहा कि मैं लोगों के बीच सत्ता में हूं। अजित मुझसे बात कर सकते थे। अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ। विरोधी विचारधारा के साथ जाना ठीक नहीं।
शरद पवार गुट की बैठक में सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई भाजपा की सरकार के खिलाफ है। भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है... मूल एनसीपी शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक हम हैं।
अजित पवार गुट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद अजित पवार गुट के एनसीपी नेताओं को मुंबई के MET बांद्रा से बस से एक होटल ले जाया जा रहा है।
अजित पवार ने कहा, "आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है... आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं... राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं... इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है... आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें... लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?.. हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो।"
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि निर्वाचन आयोग को अजित पवार की ओर से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और वहां का दृश्य देखकर मुझे हंसने का मन हुआ। वहां 17 विपक्षी दल थे, 7 में से लोकसभा में केवल 1 सांसद है और एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 सांसद हैं। उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे... हमने यह फैसला (एनडीए में शामिल होने का) देश और अपनी पार्टी के लिए लिया है, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं।"
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो फिर बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला बीजेपी के साथ चले गए और अब वे संयुक्त विपक्ष का हिस्सा हैं।
अजित पवार ने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में सिर्फ एनसीपी का ही मुख्यमंत्री होता।
अजित पवार ने कहा कि 2017 में शिवसेना जातिवादी थी, तो 2019 में हम शिवसेना के साथ कैसे गए।
अजित पवार ने दावा किया कि वे अभी भी कई विधायकों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि कई विधायक यहां नहीं पहुंचे। कुछ अस्पताल में हैं और कुछ वाईबी सेंटर में हैं और ये सभी उनके संपर्क में हैं।
अजित पवार ने बैठक में कहा कि शरद पवार का हमेशा सम्मान किया। मैं जो भी हूं शरद पवार की वजह से हूं। विकास के लिए सरकार में शामिल हुआ। महाराष्ट्र के लिए सही फैसला लिया है।
मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं। 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं। 5 सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं।
मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं। 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं। 5 सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं।
अजित पवार ने कहा कि हम विकास करने के लिए सरकार बनाते हैं। उधर, शरद पवार की बैठक में 4 सांसद भी पहुंच गए हैं।
बैठक में अजित पवार ने कहा कि आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शरद पवार की छत्रछाया में काम करना सीखा। अजित पवार गुट की बैठक में 35 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं।
वाईबी चव्हाण सेंटर पर शरद पवार गुट की बैठक शुरू हो गई है। वहां 13 विधायक मौजूद हैं। वहीं, अजित पवार गुट की बैठक अभी भी जारी है।
वकीलों में बहस के बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर आज फायरिंग हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक वकील खुलेआम गोली चलाता नजर आ रहा है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में शरद पवार गुट की बैठक शुरू हो जाएगी।
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि अजित पवार गुट को 40 से ज्यादा विधायकों और एमएलसी का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली।
अजित पवार ने दावा किया है कि उनके साथ 42 विधायक और 3 एमएलसी हैं। अजित पवार के गुट ने कहा है कि उनके साथ 42 विधायकों का हलफनामा है।
मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के परिसर में अजित पवार गट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में 15 विधायक और 2 एमएलसी पहुंचे हैं। अजित पवार, छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल मंच पर मौजूद हैं।
सूत्रों ने बताया कि शरद पवार की बैठक में 7 विधायक और एक एमएलसी शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। जितेंद्र आव्हाड का दावा है कि अभी विधायकों का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा।
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिली है कि शरद पवार गुट की बैठक में शामिल होने के लिए सिर्फ 6 विधायक पहुंचे हैं। उधर, अजित पवार गुट की बैठक में शामिल होने के लिए 30 विधायक पहुंच गए हैं और जो नहीं पहुंचे हैं उन विधायकों से भी बात चल रही है। बस थोड़ी देर में मीटिंग शुरू होने वाली है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि अजित पवार गुट की बैठक में शामिल होने के लिए 30 विधायक पहुंच गए हैं और जो नहीं पहुंचे हैं उन विधायकों से भी बात चल रही है। बस थोड़ी देर में मीटिंग शुरू होने वाली है।
अजित पवार गुट की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। अजित पवार और छगन भुजबल समेत तमाम सर्मथक नेता बैठक के लिए पहुंच गए हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के परिसर में अजित पवार गुट के नेताओं की बैठक होनी है।
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीस दिल्ली की पटियाला कोर्ट पहुंची हैं।
शरद पवार गुट की बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी नेता अनिल देशमुख यशवंत राव चव्हाण केंद्र पहुंच गए हैं। वह महाराष्ट्र के गृहमंत्री रह चुके हैं।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं और अजित पवार गुट को दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों का समर्थन चाहिए। अजित पवार गुट ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। वहीं, शरद पवार गुट का दावा है कि अजित पवार के साथ सिर्फ 9 विधायक हैं, जिन्होंने उनके साथ मंत्री पद की शपथ ली थी। विधायक सरोज अहिरे, प्रजाक्त तानपुरे और सुनील भुसारा के बारे में कहा जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं लेकिन उन्होंने शरद पवार से मिलकर उनके प्रति निष्ठा व्यक्त की।