Maharashtra BJP List: महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन नाम को जगह दी गई है। जिनमें संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है। महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सत्ताधारी गठबंधन महायुति में सीट शेयरिंग के अनुसार, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) इस उपचुनाव में एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगी, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के प्रत्याशी संदीप जोशी नागपुर से आते हैं। उन्हें सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है। छत्रपति संभाजीनगर से आने वाले संजय केनेकर ने पार्टी में महासचिव पद पर अच्छा काम कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव में दादाराव केचे को टिकट नहीं मिला था, जबकि वो टिकट के प्रबल दावेदार थे। अब पार्टी ने उन्हें विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया है।
महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटें अमाशा पडवी, प्रवीण दटके, राजेश विटेकर, रमेश कराड और गोपीचंद पडलकर के विधानसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई है। महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 सदस्य हैं, जिनमें से 66 सदस्य मतदान की प्रक्रिया से चुने जाते हैं, जबकि 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है। उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 17 मार्च है और 27 मार्च को मतदान होगा।
अजित पवार ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक
एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी रविवार को दोपहर एक बजे अपने सरकारी आवास पर पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधान परिषद उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। एनसीपी की तरफ से जिन नेताओं को टिकट दिया जा सकता है, उनमें जीशान सिद्दीकी, उमेश पाटील और संजय दौंड का नाम शामिल बताया जा रहा है।
आज जारी होगी भाजपा के जिलाध्यक्षों की लिस्ट, इन नेताओं को नहीं मिलेगा मौका; हंगामा करने वालों पर नजर
अजित पवार के नेतृत्व में यह बैठक पार्टी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि विधान परिषद चुनाव में मजबूत उम्मीदवार चुनना उनकी रणनीति का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार ऐसे नेता को मौका देना चाहते हैं, जो पार्टी की स्थिति को मजबूत कर सके। बैठक में कोर ग्रुप के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जो उम्मीदवारों के नाम पर अपनी राय रखेंगे। महायुति गठबंधन में भाजपा और शिवसेना के साथ मिलकर एनसीपी (अजित पवार) इस चुनाव में हिस्सा ले रही है।
उपचुनाव को महाराष्ट्र विधान परिषद में अपनी उपस्थिति बनाए रखने और राज्य में अपने राजनीतिक प्रभुत्व को और मजबूत करने के लिए भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जा रहा है। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा अपने प्रचार अभियान को तेज करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-
‘मुस्लिम समुदाय से IAS, IPS, इंजीनियर…’ एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र कर बड़ी बात बोल गए गडकरी
धरती पर लौटने वाली हैं सुनीता विलियम्स, ISS पर पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन