महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने राज्य में छात्रों को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। राज्य के स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर दादा भुसे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि महाराष्ट्र में कक्षा 1 से स्टूडेंट्स को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि देशभक्ति, अनुशासन की भावना पैदा की जा सके और नियमित शारीरिक व्यायाम की आदत को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए रिटायर्ड सैनिकों को लगाया जाएगा।
दादा भुसे ने बताया कि बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग के प्रस्ताव पर राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार 2.5 लाख पूर्व सैन्य कर्मियों के अलावा स्पोर्ट्स टीचर, एनसीसी व स्काउट्स एंड गाइड्स की मदद ली जाएगी।
BMC ने तुर्किये में बने रोबोटिक ‘लाइफबॉय’ खरीदने की योजना रद्द की
मुंबई नगर निकाय ने करीब छह समुद्र तटों पर तैनाती के लिए तुर्किये निर्मित रोबोटिक ‘लाइफबॉय’ खरीदने की अपनी योजना रद्द कर दी है। यह निर्णय ऐसे वक्त में लिया गया है जब पाकिस्तान को समर्थन देने की वजह से तुर्किये को भारत की ओर से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
BMC ने सोमवार को कहा कि लोगों को डूबने से बचाने में ‘लाइफगार्ड’ की सहायता के लिए डिजाइन की गई रिमोट संचालित बचाव मशीनें गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क दादर, जुहू, वर्सोवा, अक्सा और गोराई समुद्र तटों पर तैनात की जानी थी। नगर आयुक्त भूषण गगरानी से जब पूछा गया कि क्या बीएमसी ने तुर्किये में निर्मित रोबोटिक ‘लाइफबॉय’ खरीदने की योजना को रद्द कर दिया है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया।
