शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार (31 अक्टूबर 2019) को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। पवार के घर पर हुई मुलाकात को शिवसेना प्रवक्ता ने राजनीतिक शिष्टाचार के तहत हुई मुलाकात करार दिया। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच क्या चर्चा हुई इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।
इस मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं। इससे पहले देर शाम शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला। शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध जल्द खत्म होगा। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं ने भी एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की है।
राउत और पवार की मुलाकात ऐसे समय में हुई जब महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन सरकार को लेकर मतभेद चल रहा है। शिवसेना कह चुकी है कि अगर बीजेपी ने 50:50 फॉर्मुले के तहत सरकार का गठन नहीं किया तो वह अन्य विकल्पों पर विचार कर सकती है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि चुनाव से पहले जो तय हुआ था सरकार का गठन उसी के मुताबिक होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जो तय हुआ था न तो उससे ज्यादा चाहिए और न ही कम।
बीजेपी शिवसेना को स्पष्ट बहुमत मिला है लेकिन चुनाव परिणाम आने के 10 दिन बाद भी दोनों पार्टियां अभी तक सरकार नहीं बना पाई हैं। बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है जबकि शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमश: 54 और 44 सीटें जीती हैं।