Maharashtra Government Formation Highlights: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर रार के बीच दिल्ली में गुरुवार को अहम बैठक हुई। यह मुलाकात Congress और Nationalist Congress Party नेताओं की थी, जो कि NCP चीफ शरद पवार के राजधानी स्थित आवास पर हुई। बैठक में उनकी बेटी सुप्रिया सुले के अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल समेत दोनों पार्टियों के विभिन्न नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस को बताया कि दोनों दलों के बीच हर मुद्दे पर बात हुई। उनमें राय बनेगी, जिसके बाद वे शिवसेना से बात करेंगी। कल इसी मुद्दे पर मुंबई में तीनों पार्टियों की बैठक होगी।
इसी बीच, सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना में टकराव की स्थिति से निपटने के लिए दो कमेटियां बनेंगी। इनमें कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार होंगे, जो उस दौरान सरकार चलाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह अचानक बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) की बैठक में महाराष्ट्र में शिवसेना व राकांपा के साथ गठबंधन सरकार के गठन पर मुहर लगा दी गई। उसके बाद कांग्रेसी रणनीतिकार पार्टी के वॉर रूम में मिले और फिर इन तमाम नेताओं की राकांपा प्रमुख शरद पवार व अन्य नेताओं से पवार के निवास पर हुई मैराथन बैठक में भावी सरकार की रूप रेखा तय कर ली गई।
बैठक ऐसे वक्त हुई जब कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नयी दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी और राकांपा के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर पूरी सहमति है और अब वह गठबंधन की संरचना को पूर्णरूप देने के लिए शिवसेना से बातचीत करेंगे। चव्हाण ने कहा कि आगे की बातचीत अब मुंबई में होगी जहाँ कांग्रेस और राकांपा अपने सहयोगी दलों से बात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि तीनों दलों द्वारा राज्य में सरकार बनाने की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है। शिवसेना के एक नेता ने कहा कि शुक्रवार को उद्धव ठाकरे पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। यह मुलाकात दक्षिणी मुंबई स्थित पवार के निवास ‘सिल्वर ओक’ पर हुई। पवार के नयी दिल्ली से यहाँ शाम को लौटने के बाद ठाकरे उनसे मिलने पहुंचे।
उद्धव ठाकरे शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। उनके साथ शिवसेना के संजय राउट और आदित्य ठाकरे हैं।
आपको बता दें कि एनसीपी के नवाब मलिक कह चुके हैं कि इन तीनों में से कोई भी एक पार्टी सरकार बना सकती है। सत्ता का फार्मूला 16:15:12 है, जिसके अनुसार मंत्रिमंडल में शिवसेना के 16, एनसीपी के 15 और विधानसभा अध्यक्ष के पद के साथ कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे। मुख्यमंत्री पद ढाई साल के लिए शिवसेना और बाकी के बचे वर्षों के लिए एनसीपी के पास रहेगा।
बता दें कि कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई। सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है। कार्यकारिणी की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमने सीडब्ल्यूसी को महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी से बात चल रही है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद शिवसेना शहरी विकास, पीडब्लूडी, गृह, शिक्षा (हायर टेक्निकल, मेडिकल और स्कूल) और ग्रामीण विकास मंत्रालय चाहती है। हालांकि बता दें कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस नई सरकार में तीनों दलों के बीच बराबर-बराबर (14-14-14) विभाग बांटे जाने की बात कर रही है। शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाया जा सकता है। साथ ही खबर यह भी है कि एनसीपी की ओर से रोटेशनल मुख्यमंत्री पद के लिए किसी तरह का कोई मुद्दा नहीं उठाया गया है।
महाराष्ट्र के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने गुरुवार (21-11-2019) को महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी हालात पर एक बैठक की है। याद दिला दें कि इस बैठक से ठीक एक दिन पहले पार्टी ने एनसीपी के साथ भी एक बैठक की थी। हालांकि तक महाराष्ट्र में सरकार को लेकर संशय जारी है और सूत्रों के हवाले से खबर है कि शुक्रवार को कांग्रेस, एनसीपी तथा शिवसेना इस संबंध में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मचे सियासी खींचतान के बीच शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने जोड़तोड़ करने वालों को खुली चेतावनी जारी की है। उन्होंने गुरुवार को चेताया है कि जो शिवसेना MLA को फोड़ने की कोशिश करेगा, हम उसके सिर फोड़ देंगे। पांव भी तोड़ देंगे और बाद में एंबुलेंस भी देंगे।
कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली जिस सरकार की योजना बन रही है, अगर उनकी पार्टी उसमें शामिल होती है तो यह उसकी ‘‘गलती’’ होगी, क्योंकि यह राज्य में सबसे पुरानी पार्टी के अस्तित्व को ‘‘दफन’’ करने के समान होगा।
पूर्व सांसद ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को आगाह किया कि वह इस संबंध में दबाव में नहीं आयें। अपने विचार के समर्थन में निरुपम ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश में बसपा से हाथ मिलाने की गलती की थी लेकिन वहां पार्टी ने इस तरीके से अपना जमीनी आधार खोया जिसे वह अब तक नहीं पा सकी है।
महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर कांग्रेस और एनसीपी की बैठक शुरू हो गई है। दोनों दलों के बीच शिवसेना के साथ सरकार बनाने के मुद्दे पर बातचीत को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा है कि कोई भी अगर शिवसेना के एमएलए को फोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उसका सिर फोड़ देंगे। उसके साथ ही उसका पांव भी तोड़ देंगे, लेकिन दवाखाने का इंतजाम भी शिवसेना ही करेगी।
महाराष्ट्र में सरकार गठबंधन की सरगर्मियां तेज होने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच शिवसेना के साथ सरकार गठन की घोषणा को लेकर तमाम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसानों का कर्ज माफ करने की तैयारी है। तीनों दलों इस पर सहमत हो गए हैं। बताया जा र हा है कि बुलेट ट्रेन के फंड से किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
एनसीपी सांसद सुनील तटकरे का कहना है कि महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल के सीएम पद का बंटवारा होना चाहिए। एनसीपी नेता ने कहा कि शिवसेना के पास एनसीपी से सिर्फ दो ही विधायक ज्यादा है।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राम दास अठावले ने कहा है कि इस संबंध में अमित शाह के साथ बृहस्पतिवार शाम को बैठक होगी। ठाकरे ने शिवसेना के साथ एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन को अप्राकृतिक करार दिया।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि महाराष्ट्र के विधायक सोनिया गांधी पर दबाव बना रहे है। उन्होंने कांग्रेस का शिवसेना के साथ जाने का फैसला घातक साबित होगा।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और जल्द ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण ने कहा कि चर्चा अभी एक-दो दिन और चलेगी। चव्हाण ने कहा, ‘‘आज की चर्चा सकारात्मक रही। अभी कुछ चीजों पर चर्चा होनी है। अगले एक-दो दिनों में और चर्चा होगी। हम महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने की आशा करते हैं।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पार्टी के शिवसेना के साथ जाने के निर्णय की आलोचना की है। निरुपम ने कहा कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने का पार्टी का फैसला ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में जो हो रहा है वह गलत हो रहा है।
दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के फैसले पर मुहर के बाद एनसीपी नेता शरद पंवार के घर कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी। दोपहर 2 बजे होने वाली इस बैठक में सरकार गठन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद तेज होने के बीच शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का खतरा भी सताने लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायकों को गोवा लेकर जा सकते हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की तरफ से सभी विधायकों को शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मातोश्री पहुंचने को कहा गया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य में नई सरकार का गठन जल्द होगा। राउत ने कहा कि दो दिन मे सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे ही नई सरकार का नेतृत्व करें।
शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को विश्वास जताया था कि राज्य में अगले महीने तक उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने की तस्वीर अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी।
दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) पर चर्चा हुई।
महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश की सरकार गठन के साथ ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा होने की उम्मीद है।
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की। चर्चा अभी चलेगी। तीनों पार्टियों के साथ आए बिना कोई सरकार नहीं बन सकती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हम जल्द बनाने जा रहे हैं। हम जल्द ही इस निर्णय का एलान कर देंगे।’’
सूत्रों के अनुसार पवार के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन से जुड़ी रूपरेखा और साझा न्यूनतम कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, पृथ्वीराज चव्हाण, केसी वेणुगोपाल और बालासाहेब थोराट ने हिस्सा लिया। दूसरी तरफ, राकांपा की ओर से बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल हुए।