Kunal Kamra Controversy: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिंदे पर कामरा द्वारा की गई टिप्पणी पर शिवसेना के कार्यकर्ता काफी गुस्सा में हैं। हर रोज कोई न कोई विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कामरा को धमकी दी है।
देसाई ने कहा है कि कुणाल कामरा हद से बाहर हो गया है। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है। कुणाल ने पार्टी प्रमुख शिंदे साहेब को लेकर जो कहा है, उसका जवाब शिवसैनिकों ने स्टूडियो में जाकर दिया था। लेकिन वो मान नहीं रहा है। अब वो जानबूझकर हर दिन नया वीडियो जारी कर रहा है। उसकी ये सोची समझी साजिश है।
देसाई ने आगे कहा कि कामरा ने पहले शिंदे साहब को बदनाम किया और फिर वित्त मंत्री सीतारमण जी को बदनाम किया। उसने प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे में भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। यहां तक कि कामरा सुप्रीम कोर्ट पर भी गलत बयान दिया। अब समय आ गया है कि हम शिवसैनिक उसे शिवसेना की भाषा में जवाब दिया जाएगा। हम लोग अभी मंत्री हैं पर शिवसैनिक पहले हैं।
जानें क्या है कुणाल कामरा vs शिंदे का पूरा मामला
स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक दिन अपने शो के दौरान एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस शो का वीडियो कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया था जिसमें बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत को पैरोडी बनाया था। इसी के जरिए कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट किए थे। जो शिवसेना के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा।
Yogi Adityanath: दूसरे टर्म में बदला-बदला नजर आ रहा ‘बुलडोजर बाबा’ का रूप, इस तरफ भी है फोकस
इस घटना के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियों और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। इसी बीच कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। कामरा के विरोध में पूरी शिवसेना नजर आई। शिंदे गुट के विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई।