महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नगर निगम के अफसर कभी-कभी अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं। ऐसी खबरें चर्चा का विषय बन जाती है। तीन दिन पहले जिले के पूर्व मेयर के घर से जूते-चप्पल गायब हो गये तो निगम कर्मचारियों ने आवारा कुत्तों पर शक जताते हुए उन्हें पकड़ लिया। पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले शहर के नक्षत्रवाड़ी इलाके में रहते हैं।

निगम के एक अफसर के मुताबिक सोमवार की रात पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले के घर का दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान बाहर घूम रहे आवारा कुत्तों में से एक ने उनके जूते-चप्पल उठा ले गया। पूर्व मेयर ने इसकी शिकायत निगम अधिकारियों से की तो वे एक्शन में आ गये। आरोपी कुत्ते को पकड़ने के लिए निगम की कुत्ते पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया और अभियान चलाया गया। इस दौरान चार आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बधिया कर दिया गया