Maharashtra Government Formation, Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद मचे सियासी घमासान के बीच बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है। इस क्रम में बीजेपी नेता और मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे (एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना) कहते हैं कि शपथ ग्रहण रात के अंधेरे में किया गया। लेकिन उनको बता दें कि हम ऐसे लोग हैं जो सुबह-सुबह ‘शाखा’ में जाते हैं और जो हमारे विश्वास के मुताबिक ‘राम प्रहर’ (सुबह का समय) है। वे लोग जो राम को भूल गए, वे ‘राम प्रहर’ के महत्व को कैसे समझेंगे?

बहुमत साबित करने को लेकर कसा तंज:
आशीष शेलार ने कहा कि राज्यपाल ने शिवसेना से सरकार बनाने की इच्छा और क्षमता (नंबर) के बारे में पूछा था। सरकार बनाने के लिए दिलचस्पी दिखाना और सरकार बनाने के लिए समय देना दो अलग-अलग चीजें हैं। शिवसेना इन दोनों को भ्रमित कर रही है।

Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

एनसीपी-कांग्रेस पर किया प्रहार: बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि वे लोग कैसे हो सकते हैं, जो पिछले 10 दिनों में अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय नहीं कर पाए, अब कहते हैं 10 मिनट में राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कर सकते हैं?

संजय राउत का तंज: शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस बीजेपी के चार मुख्य पार्टी कार्यकर्ता हैं। वर्तमान गवर्नर भी उनके कार्यकर्ता हैं। लेकिन बीजेपी अब अपने ही खेल में फंस गई है। यह उनके अंत की शुरुआत है।