Maharashtra Elections 2019: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली में दिए भाषण के एक हिस्से का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। शेयर किए जा रहे वीडियो में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ‘खतम, बाय-बाय, टाटा, गुडबॉय’ कहते नजर आ रहे हैं। दरअसल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जब कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे थे तब उन्होंने मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम पर तंज कसते हुए इन शब्दों का इस्तेमाल किया था।

सोशल मीडिया यूजर्स उनके इसी वीडियो पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सैलरी आने के दो दिन बाद…खतम, टाटा, बाय-बाय।’ हाउ डेयर यू नाम से यूजर लिखती है, ‘जब आपको बुखार हो और आप इसके लक्षण गूगल पर सर्च करते हैं।’ छोटा डॉन नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘गंभीर ने धोनी से पूछा- भाई मेरा करियर, जवाब मिला- खतम, टाटा, बाय-बाय।’ ऋषभ श्रीवास्तव लिखते हैं, ‘आखिरी परीक्षा के बाद…’

यहां देखें भाषण का पूरा वीडियो

यहां देखें यूजर्स कमेंट

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘इसरो को कांग्रेस ने बनवाया था। रॉकेट दो दिन में चांद पर नहीं पहुंचा। इस काम में सालों लगे हैं मगर इसका फायद जरूर पीएम मोदी उठा रहे हैं। मगर चांद पर रॉकेट भेजने से हिंदुस्तान के युवा के पेट में भोजन नहीं जाएगा।’

उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग और नरेंद्र मोदी की चेन्नई में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘क्या मोदी जी ने चीनी राष्ट्रपति से पूछा कि डोकलाम में क्या हुआ? चीन की फौज हिंदुस्तान में अंदर कैसे आई? ये सवाल पूछे गए? मीडिया ने ये सवाल पूछे? नहीं पूछे? नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा बुलंद किया। कहा था कि मेक इन चाईका हम मेक इन इंडिया में बदलना चाहते हैं। बहुत अच्छी बात है। मगर आप पुणे की फैक्ट्रियों में जाकर किसी भी पूछिए मेक इन इंडिया कैसा चल रहा है? उनका जवाब होगा-खतम, बाय-बाय, टाटा, गुडबाय, गया…।’