Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी- शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा और साथ मिलकर दोनों पार्टियां जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं। 80 के दशक से चुनावी मैदान में उतरने वाली शिवसेना, साल 1995 में पहली बार 70 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल हो पाई और महाराष्ट्र की सीएम की कुर्सी पर अपना उम्मीदवार बैठाया। 2019 के विधानसभा चुनाव के रुझान अबतक जैसे आ रहे हैं उससे लगता है कि शिवसेना एक बार फिर से 1995 का इतिहास दोहराने के करीब है। 24 अक्टूबर को 11 बजकर 45 मिनट तक के रूझानों में शिवसेना 61 सीटों पर आगे नजर आई।

यहां देखें LIVE नतीजेहरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

शिवसेना और बीजेपी भले ही महाराष्ट्र में जीत की तरफ बढ़ रहे हों लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत कड़वाहट भरी है और इसके पीछे का कारण शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत का बयान है।शवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में अगली सरकार उनकी पार्टी और भाजपा की होगी तथा चुनाव पूर्व निर्धारित ‘50-50’ के फॉर्मूले पर काम होगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार, राकांपा और कांग्रेस 2014 के चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं।राउत ने सरकार गठन के लिए शिवसेना द्वारा विपक्षी दलों से हाथ मिलाए जाने की संभावना को खारिज किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना सरकार बनाएंगी।’’ सरकार बनाने के लिए शिवसेना के राकांपा और कांग्रेस से मिलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘नहीं, हमने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। हम उसके साथ ही चलेंगे। पहले से तय 50-50 के फॉर्मूले में कोई परिवर्तन नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फॉर्मूला क्रियान्वित करने पर बातचीत करेंगे।जाहिर है कि शिवसेना अगर 80 सीटें या 80 के करीब सीटें हासिल करती है तो बीजेपी के लिए शिवसेना के सामने अपनी शर्तें मनवाना मुश्किल होगा।

सूत्रों का यह भी कहना है कि शिवसेना बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल की भी शर्त रख सकती है। इसका मतलब है कि पांच साल के शासन में ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा और ढाई साल बीजेपी का होगा।

बीजेपी के लिए यह जीत कड़वाहट भरी होने का एक कारण यह भी है कि शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 64 सीटों पर आगे है पिछली साल यानी 2014 में शिवसेना 63 सीटें ही जीत पाई थी यानी शिवसेना का इस साल का प्रदर्शन पहले से अच्छा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना 288 सीटों पर चुनाव लड़कर 63 सीट ही जीत पाई थी। जबकि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 122 सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार 100 सीटों पर आगे हैं जोकि पिछले साल के चुनाव से इस साल के खराब प्रदर्शन को बयां करता है।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।