महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि महायुति में 260 सीटों पर सहमति बन गई है। 260 सीटों में से 142 सीटों पर तो अकेले बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है, वहीं शिंदे गुट को 66 सीटें दी जा सकती हैं। अजित पवार के लिए सिर्फ 52 सीटें छोड़ने की तैयारी है। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी रूपरेखा पर आगे बढ़ा जा रहा है।
असल में गृह मंत्री अमित शाह भी आज शनिवार को एक अहम बैठक करने वाले हैं। उनकी तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर ही मंथन होना है, माना जा रहा है कि उसके बाद ही सीटों को लेकर कोई ऐलान भी किया जा सकता है। इस समय कुछ सीटों पर पेच फंसा हुआ है जिन पर सहमति नहीं बन पाई है, खबर यह भी है कि अजित गुट और ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है। ऐसे में सभी विवाद खत्म करने के बाद ही कोई ऐलान संभव माना जा रहा है।
इंडिया गठबंधन की झारखंड में बातचीत आखिरी चरण में
वैसे बड़ी बात यह है कि महा विकास अघाड़ी की भी 260 सीटों पर ही सहमति बन चुकी है। वहां भी कुछ ही दिनों में सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान होने वाला है। सिर्फ कुछ सीटें बची हैं जिन पर पेंच फंस रहा है, बाकी सभी सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट मानी जा रही है। खबर यह भी है कि उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच में ज्यादा तकरार देखने को मिल रही है, ऐसी सीटें सामने आई हैं जहां पर दोनों ही दल दावा ठोक रहे हैं।
इसी वजह से तल्ख अंदाज में संजय राउत कह चुके हैं कि बात अब सीधे कांग्रेस आलाकमान से करनी पड़ेगी क्योंकि स्थानीय नेता इतने सक्षम दिखाई नहीं दे रहे। दूसरी तरफ कांग्रेस भी अब हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रही है। इस समय सारी लड़ाई दक्षिण नागपुर, श्रीगोंदा, परोला, हिंगोली, मृगतृष्णा, शिरडी, रामटेक, सिंदखेड के राजा, दर्यापुर, गोरे, उदगीर, आप सर, कोलाबा, बाइकाल, वर्सोवा।