Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन सत्ता में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। महायुति 229 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं एमवीए 51 सीटों पर आगे है। महायुति गठबंधन जिसमें एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना, भाजपा और एनसीपी का अजित पवार गुट शामिल है।
महायुति गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी अभी 132, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 55 सीटें, एनसीपी (अजित पवार) 40 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं। एमवीए की बात करें तो 51 सीटों पर आगे चल रहा है। एमवीए में सबसे ज्यादा सीटें शिवसेना (यूबीटी) 19, एनसीपी (शरद पवार) 11, कांग्रेस 18 और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।
ऐसे में अगर दोनों गुटों का विश्लेषण किया जाए तो एक बात साफ होती है कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) जीतनी सीटों पर आगे चल रही। उतनी सीटों पर विपक्षी गुट एमवीए नहीं है। क्योंकि शिंदे गुट जहां 55 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं पूरा एमवीए 51 सीटों पर आगे है। इस लिहाज से एकनाथ शिंदे की शिवसेना पूरी एमवीए पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
एकनाथ शिंदे की शिवसेना की इस बढ़त से यह भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अब उद्धव गुट और शरद पवार गुट क्या करेगा। यह सवाल इसलिए भी काफी अहम हो जाता है कि दोनों गुटों के चुनाव चिह्न का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। हालांकि, चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना माना है तो वहीं असली एनसीपी अजित पवार गुट को करार दिया है। हालांकि, इसमें भी चुनाव आयोग ने कई टर्म कंडीशन लगा रखी हैं। जिसका पालन एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार गुट को करना पड़ा रहा है।
LIVE: महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? काफी देर पिछड़ने के बाद आगे निकलीं कल्पना सोरेन मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर 1 लाख वोटों से आगे बीजेपी
लेकिन महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट ने एक बात साफ कर दी है कि असली शिवसेना और असली एनसीपी कौन है। महाराष्ट्र की जनता के मुताबिक, असली शिवसेना शिंदे गुट और असली एनसीपी अजित गुट को माना जा सकता है। जैसा कि अभी तक के रूझानों में देखने को मिला है।
बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 नवंबर को कहा था कि अगले मुख्यमंत्री पर फैसला महाराष्ट्र चुनाव के बाद महायुति सहयोगियों की बैठक में किया जाएगा। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि महाराष्ट्र के फैसले – जो महायुति गठबंधन के भीतर भाजपा को प्रमुखता देता है। उसने सत्ता में बदलाव की संभावना खोल दी है और देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं।