महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA की 5 गारंटी सामने आ गई हैं। महिलाओं से लेकर हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इससे पहले मंगलवार को महायुति ने भी अपनी 10 गारंटियों का ऐलान किया था, अब एमवीए ने भी बड़ी घोषणाएं की हैं। उम्मीद के मुताबिक आरक्षण के मुद्दे को भी महा विकास अघाड़ी ने शामिल किया है।

महा विकास अघाड़ी की गारंटियां कुछ इस प्रकार हैं-

  • महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह की सहायता
  • महिलाओं को बस में मुफ्त परिवहन सुविधा
  • किसानों के 3 लाख तक के कर्ज माफ
  • बेरोजगार युवक को 4000 रुपये महीना भत्ता
  • परिवारों को 25 लाख रुपये का किफायती स्वास्थ्य बीमा
  • सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना की जाएगी
  • आरक्षण पर 50% की सीमा हटेगी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर बोला कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ अरबपतियों की सरकार और दूसरी तरफ गरीबों, किसानों और युवाओं की सरकार। INDIA गठबंधन ने इसलिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी है और आज मुझे आपको 5 गारंटियों में से पहली गारंटी के बारे में बताने के लिए कहा गया है। महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला के बैंक अकाउंट में INDIA गठबंधन की सरकार 3000 रुपये देने जा रही है… महाराष्ट्र में महिलाएं अगर कहीं बस में यात्रा करेंगी तो उन्हें टिकट खरीदने के लिए एक रुपया नहीं देना होगा… क्योंकि भाजपा की सरकार ने आपको जो चोट दी है… सबसे ज्यादा दर्द महाराष्ट्र की महिलाओं को लगा है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले महायुति ने भी अपने वादों का पिटारा खोला था। उनकी तरफ से भी महिलाओं को हर महीने एक निश्चित राशि देने की बात हुई थी, इसके ऊपर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां देने पर भी जोर रहा था। महायुति की गारंटियां कुछ इस प्रकार थीं-

  • लड़ली बहिन योजना की धनराशि 1500 से बढ़ाकर 2100
  • 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में तैनाती
  • किसान सम्मान योजना के जरिए हर साल 15 हजार रुपये
  • एमएसपी पर 20 फीसदी सब्सिडी
  • आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्ति के लिए भोजन
  • वृद्धावस्‍था पेंशन धारकों को हर माह 2100
  • पूरे राज्य में आवश्यक चीजों के लिए स्थिर कीमत
  • हर महीने 25 लाख नौकरियां
  • 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये हर महीने ट्यूशन फीस
  • 45 हजार गांवों में पंडन सड़कों का निर्माण
  • आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन
  • विजन महाराष्ट्र 2029 को 100 दिन के अंदर पूरा