महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। देवेंद्र फडणवीस से लेकर कई बड़े चेहरों की सीट का ऐलान हुआ है। चर्चा पहले से थी कि बीजेपी जल्द ही अपनी पहली सूची जारी करने वाली है। उसी कड़ी में अब सीधे 99 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है।

किसे कहां से मिला मौका?

उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस नागपुर साउथी वेस्ट से, राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांड्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से, कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले चुनाव लड़ेंगे।

झारखंड चुनाव से पहले क्या ‘इंडिया’ से अलग हो जाएगी RJD?

पहली ही लिस्ट में परिवारवाद?

बीजेपी की पहली लिस्ट में कुछ नेताओं के टिकट इस बार कटे भी हैं। कई जगहों पर तो पार्टी ने पुराने विधायकों को भी मौका दिया है। इस बार चुनावी मैदान में सांसद अशोक चव्हाण की बेटी सुजाया चव्हाण भी उतार दी गई हैं, वे भोकर से बीजेपी उम्मीदवार हैं। इसी तरह कल्याण से विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को मौका दिया गया है।

मुंबई की सीटों पर बीजेपी ने किसे उतारा?

वैसे मुंबई की भी 36 में से 14 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दहिसर से मनीषा चौधरी, मुलुंड से मिहिर कोटेचा, कांदिवली ईस्ट से अतुल बठलकर, चरपोक से योगेश सागर, मलाड वेस्ट से विनोद सेलर, गोरेगांव से विद्या ठाकुर, अंधेरी वेस्ट से अमित सातम, विले पार्ले से पराग अल्बानी, घाटकोपर वेस्ट से राम कदम, बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार, सायन कोलीवाड़ा से तमिल सेलवम, वडाला से कालिदास, कोलंबोकर मालाबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, कोलाबा से राहुल नार्वेकर को उतारा गया है।