महाराष्ट्र में सीएम पद पर सस्पेंस जारी है। गुरुवार देर रात तक गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की। देर रात तक मीटिंग चली मीटिंग के बाद एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए रवाना हो गए और पहुंच गए। हालांकि अभी तक सीएम पद को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब तीनों दलों के नेता जल्द ही एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम के नाम का ऐलान जल्द कर सकते हैं।
शिवसेना और एनसीपी से होगा डिप्टी सीएम
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा जबकि शिवसेना और एनसीपी से डिप्टी सीएम होगा। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार तय माने जा रहे हैं। पहले शिंदे उप मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार नहीं थे लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद तैयार हो गए।
मीटिंग के बाद देवेंद्र फडणवीस ने X पर एक पोस्ट में कहा, “महत्वपूर्ण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान युद्ध के मैदान पर उनके भारी समर्थन और जिस तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं को बहुत प्रेरित और प्रेरित किया, उसके लिए माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नई दिल्ली में हमारे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, एकनाथ शिंदे जी, अजितदादा पवार, महायुति नेता, सहयोगी भी उपस्थित थे।”
महाराष्ट्र सीएम को लेकर अमित शाह के घर पर मैराथन बैठक खत्म, फडणवीस, शिंदे और अजित पवार रहे मौजूद
किसे कितने मंत्री पद?
इंडियन एक्सप्रेस के खास सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे।ऐसा इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया है। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार शिवसेना को करीब 12 मंत्री पद मिल सकते हैं और इसमें कुछ प्रमुख विभाग भी शामिल हैं। वहीं एनसीपी को 10 मंत्री पद मिल सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में 43 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा अपने पास 21 से 22 मंत्री पद रख सकती है।
बताया जा रहा है कि भाजपा हर हालत में गृह और वित्त विभाग अपने पास रखना चाहेगी। जबकि कुछ प्रमुख विभाग सहयोगियों को भी दिए जाएंगे। हालांकि विभागों को लेकर तीनों ही दलों में चर्चा जारी है। शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे चुने गए हैं तो वहीं एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार चुने गए हैं। अब बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है और नेता चुना जाना है। पढ़ें महिलाओं ने महायुती के पक्ष में की जमकर वोटिंग