Maharashtra Polls: महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के बागी नेताओं पर बड़ी कार्यवाही की है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस पार्टी के 16 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।

निलंबित नेताओं में आनंदराव गेदाम, सोनल कोवे, अभिलाषा गावतुरे, प्रेमसागर गणवीर, अजय लांजेवार, विलास पाटिल, हंसकुमार पांडे, कमल व्यवहारे, मोहनराव दांडेकर, मंगल भुजबल, मनोज सिंधे, विजय खडसे, शब्बीर खान, अविनाश लाड, याज्ञवल्क्य जिचकर और राजेंद्र मुलक शामिल हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा था कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सभी पार्टी बागियों को इसी अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चेन्निथला ने कहा कि जिला इकाइयों को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अभी भी मैदान में मौजूद बागियों की सूची तैयार करने और उन्हें नोटिस देने के लिए कहा गया है।

’25 लाख नई नौकरियां और किसानों की कर्जमाफी’, महाराष्ट्र में BJP ने मेनिफेस्टो में हर तबके के लिए खोला पिटारा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी ने कहा कि कोई दोस्ताना लड़ाई नहीं होगी। एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी बागियों को निलंबित कर दिया गया है। विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं।

गुजरात विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा पूर्व विधायक सहित चार को निलंबित किया

गुजरात विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा पूर्व विधायक सहित चार को निलंबित किया

वहीं, एक अन्य घटनाक्रम गुजरात भाजपा से सामने आया है। यहां विधानसभा के उपचुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने पूर्व विधायक सहित चार लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से निलंबित करने की वजह उपचुनाव में खड़े होना है। हालांकि यह लोग भाजपा के टिकट के बजाय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कारण इन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

भाजपा से निलंबित होने वाले पूर्व विधायक का नाम मावजी पटेल है। यह गुजरात की वाव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी के टिकट के बजाय निर्दलीय मैदान में हैं। इनके साथ चार अन्य लोगों को भी निलंबित किया गया है। बनास बैंक के निदेशक मावजी पटेल भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद वाव सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। 13 नवंबर को चुनाव होना है।

बताया जा रहा है कि चौधरी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 73 साल के पटेल का लक्ष्य समुदाय के वोट हासिल कर भाजपा को नुकसान पहुंचाना है। पटेल के अलावा भाजपा ने बनासकांठा से चार अन्य नेताओं को भी निलंबित कर दिया। निलंबित हुए अन्य नेताओं के नाम लालजी भाई चौधरी, देवजी भाई पटेल, दलरामभाई पटेल और जाम भाई पटेल हैं। उपचुनाव में ठाकोर का मुकाबला कांग्रेस के गुलाब सिंह राजपूत से है।