महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के लोगों से कोविड-19 के विरूद्ध अपनी सावधानियां कम नहीं करने तथा दूसरे लॉकडाउन से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैसे उन्हें रात का कर्फ्यू लगाने की सलाह दी गयी है लेकिन वह नहीं मानते कि ऐसी पाबंदियों को लागू कर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
उन्होने कहा कि लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने का मतलब यह नहीं है कि महामारी चली गयी, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। एक वेबकास्ट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो बड़े पैमाने पर लोग कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन अब भी कई अन्य मास्क लगाने के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घूम रहे हैं। उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि कोरोना की अगली दूसरी या तीसरी लहर सुनामी जैसी हो सकती है इसलिए सभी तरह के सुरक्षा उपायों का पालन करें।
इधर राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को 17 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2,163 तक पहुंच गयी। वहीं, 3,260 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,936 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 और मौत हुई हैं, जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,163 हो गयी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जयपुर में 412, जोधपुर में 216, अजमेर में 163, बीकानेर में 158, कोटा में 123, भरतपुर में 100, उदयपुर में 83, और पाली में 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,18,583 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 3260 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,43,936 हो गयी जिनमें से 23,190 रोगी उपचाराधीन हैं।

