शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

फड़नवीस ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, ‘हाइप तो ऐसे क्रिएट की जा रही है जैसे मानो रूस और यूक्रेन साथ में आ गए हों, जेलेंस्की और पुतिन बात कर रहे हों, ऐसी पार्टियां जो अपना अस्तित्व खोज रही हैं जिन्होंने अपना अस्तित्व खो दिया है जिन्होंने बार-बार भूमिकाएं बदलकर अपने बारे में अविश्वास पैदा किया है… ऐसी दो पार्टियों के साथ में आने से कौन सा फर्क पड़ने वाला है।’

उद्धव-राज के साथ आने से बढ़ेगी BJP की परेशानी?

फड़नवीस ने कहा कि ये दोनों दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए साथ में आए हैं।

महायुति को मिलेगी बीएमसी में जीत

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुंबई के लोगों ने महायुति की सरकार के विकास को देखा है, मुंबई हमारे साथ है, मुंबई हमारे साथ रहेगी और महायुति बीएमसी के चुनाव में जीत हासिल करेगी।’ फड़नवीस ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे बेहद निराश व्यक्ति हैं इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए।’

उद्धव और राज ने 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव से पहले गठबंधन का ऐलान किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि दो दल साथ रहने के लिए एक मंच पर आए हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने सिर्फ 20 सीटें जीती थीं जबकि मनसे को कोई कामयाबी नहीं मिली।

क्या महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा कोई बड़ा बदलाव?