Maharashtra CM Devendra Fadnavis Oath Ceremony: भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनकी सरकार में शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार को राज्यपाल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। यह तीसरी बार है कि देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार लाडकी बहिन योजना को जारी रखेगी और पात्र महिलाओं के लिए योजना के तहत मासिक वजीफा 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के महायुति के चुनाव पूर्व वादे को पूरा करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये फडणवीस ने कहा कि वह अगले पांच सालों तक एक स्थिर सरकार देंगे और उनके नेतृत्व में राज्य में बदलाव की राजनीति होगी, न कि बदले की।
महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ” महाराष्ट्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनी है वो सरकार विकास को आगे बढ़ाएगी। महाराष्ट्र में विकास आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे। मैं उनको बधाई देता हूं।”
शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ANI से कहा, “मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देना चाहती हूं, मैं उम्मीद करती हूं कि उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से जितने वादे किए हैं उन्हें वे पूरा करेंगे। पूर्ण बहुमत वाली सरकार को अपना मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में 10 दिन लग गए। हमने सार्वजनिक रूप से कलह देखी है, पूर्व मुख्यमंत्री अपने गांव चले गए और किसी से मिलने से इनकार कर दिया और लगातार संकेत दे रहे थे कि वे मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना चाहते हैं। यह देखते हुए कि तीनों(देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) के बीच बहुत सारे मतभेद हैं, मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र के लोगों को परेशानी न हो।”
RJD सांसद मनोज झा ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा, “चुनाव के नतीजे 23 को आए थे, आज 5 तारीख है, इतनी लंबी अवधि बहुत सारी कहानियां कहती है। देवेंद्र फडणवीस को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने आवास से सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, ” 23 नवंबर को नतीजे आ गए थे, उन्हें भारी बहुमत मिला। कुछ अंदरूनी लड़ाई थी और जिसे सुलझाने में और देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा करने में 11 दिन लग गए। अगर शुरुआत इस तरह हो रही है तो अंत भी इसी तरह होगा।”
उन्होंने कहा, “बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फणडवीस, उनकी अगुवाई में महायुति की सरकार बनने पर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को सभी बधाई। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का बहुत गहरा संबंध है और महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के लोग काफी रहते हैं। जितनी खुशी महाराष्ट्र की जनता को ये सरकार बनने से हुआ है उससे अधिक खुशी यूपी में भी है क्योंकि भाजपा है तो विकास है..”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एएनआई से कहा, “आज देवेन्द्र फडणवीस की सरकार के शपथ समारोह की तिथि आ चुकी है। अगले 5 वर्षों के लिए देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे मिलकर महाराष्ट्र को एक प्रगतिशील, विकासशील सरकार देंगे। कुछ लोग अभी भी लोगों के जनादेश को स्वीकार करने के बजाय सवाल उठा रहे हैं। वे लोगों का अपमान कर रहे हैं और ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं। वे संविधान के विरोधी हैं।”
शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “अब एकनाथ शिंदे का समय खत्म हो गया है, उनकी जरूरत थी वो पूरी हो गई। अब शिंदे इस राज्य (महाराष्ट्र) में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं। आज से देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम होंगे। उनके पास बहुमत होने के बावजूद 15 दिन तक ये सरकार नहीं बना पाए। इसका मतलब पार्टी के अंदर कुछ गड़बड़ है। कल से ये गड़बड़ आपको दिखेगा। ये देश के हित के लिए काम नहीं करते ये स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं लेकिन फिर भी हम मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं और आने वाले समय में आप महाराष्ट्र के हित के लिए काम करें। “
बुधवार को फडणवीस ने सरकार गठन का औपचारिक दावा करने के लिए शिंदे और पवार के संग राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और गठबंधन के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र उन्हें सौंपे थे। इस भेंट के बाद राज्यपाल ने फडणवीस को नयी सरकार का नेतृत्व संभालने का न्योता दिया था। बुधवार को उससे पहले पार्टी विधायक दल की बैठक में फडणवीस ने उनपर विश्वास व्यक्त करने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया था।
