Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर शिवसेना यूबीटी गुट के कुछ प्रत्याशियों के बागी होने की खबर है, जिसको लेकर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सभी बागी अपना नाम वापस ले लें, वरना उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है और शिवसेना-एनसीपी के कई नेताओं ने बागी होकर नामांकन किया है, जिसको लेकर आज MVA ने अल्टीमेटम जारी किया है।

बता दें कि एनसीपी और शिवसेना यूबीटी के कई विधायकों ने नामांकन वापस लिया है, जिसको लेकर आज उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात भी की थी। इसके बाद दोनों ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकता की बात कही और एक दूसरे को नुकसान न पहुंचाने की नीति को दोहराया।

आज की बड़ी खबरें

उद्धव ठाकरे ने दिया अल्टीमेटम

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बागियों के नामांकन वापस लेने के बयान पर कहा कि एक घंटा बचा है। अगर हमारे कहने के बाद भी कोई नामांकन वापस नहीं लेता है तो उनके ऊपर कारवाई होगी। शेतकरी कामगार पार्टी से हमारी बातचीत हुई है। हम अलिबाग पेन पनवेल से नामांकन पीछे ले रहे हैं, 3 बजे तक सब्र रखें।

शरद पवार ने भी कही सख्त बात

वहीं एनसीपी (एसपी प्रमुख) शरद पवार ने कहा है कि एमवीए में फ्रेंडली फाइट का कोई सवाल ही नहीं उठता। बागियों को नामांकन वापस लेना होगा। बता दें कि शरद पवार के घर पर उद्धव ठाकरे और संजय राउत की बातचीत हुई थी, जिसके बाद बागियों को लेकर शीर्ष नेताओं की तरफ से बयान दिया गया है।

एनसीपी शरद गुट के नेता ने अजित पवार पर क्यों दिया विवादित बयान

संजय राउत बोले – कार्रवाई होगी

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने कई बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा। कई बागी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उनके पास दोपहर 3 बजे तक का समय है। जिन बागी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों से करीब 50 नेताओं ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। इसमें महायुति के सबसे ज्यादा 36 बागी नेता शामिल थे, वहीं, महाविकास आघाड़ी के 14 बागियों ने निर्दलीय पर्चा भरा था। इसकी वजह से महायुति और एमवीए की टेंशन बढ़ गई थी।