Maharashtra Chief Minister: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड जीत तो मिल गई है, लेकिन सीएम पद पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। महायुति गठबंधन के तीन शीर्ष नेता बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले एकनाथ शिंदे के करीबी सहयोगी संजय शिरसाट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके एकनाथ शिंदे के नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद मंजूर करने के कोई आसार नहीं हैं।
शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि शिंदे कैबिनेट का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, ‘उनके डिप्टी सीएम बनने की संभावना नहीं है। यह उस व्यक्ति को शोभा नहीं देता है जो पहले ही सीएम रह चुका है।’ उन्होंने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना उपमुख्यमंत्री पद के लिए किसी दूसरे नेता को नॉमिनेट करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक केसरकर या गुलाबराव पाटिल में से किसी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
कौन हैं दीपक केसरकर
दीपक वसंत केसरकर का जन्म 18 जुलाई 1955 को महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी में हुआ था। उन्होंने सावंतवाड़ी के कॉलेजों से आर्ट्स और लॉ की पढ़ाई पूरी की। अब उनके राजनीतिक करियर पर गौर करें तो उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शिवसेना से शुरू की। यह महाराष्ट्र की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाली पार्टी है।
महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार
वे पहली बार 2009 में सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे और तब से वे राज्य में एक बेहद ही अहम हस्ती हैं। उनकी राजनीतिक सूझबूझ और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें पार्टी में ऊपर उठने में मदद की। केसरकर कई बार फिर से चुने गए हैं। यह उनके वोटर्स से मिले भरोसे और समर्थन को दिखाता है। केसरकर महाराष्ट्र सरकार में कई अहम मंत्री पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) के तौर पर काम किया।
बीजेपी आलाकमान का फैसला मंजूर- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति अलायंस को बंपर जीत मिली। सीएम के सस्पेंस पर बुधवार को एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि मुझे सीएम पद की लालसा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर होगा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हर क्षेत्र के विकास के लिए पीएम मोदी और अमित शाह मेरे साथ पहाड़ की तरह खड़े रहे। यह आम जनता की सरकार है। मैं खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझता था, मैंने ढाई साल कार्यकर्ताओं के तौर पर काम किया है। एकनाथ शिंदे का पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…