महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से छगन भुजबल नाराज बताए जा रहे थे। आज वह खुद मीडिया के सामने आए और नाराजगी से जुड़ी खबरों का खंडन कर दिया। NCP (AP) नेता ने बताया कि वह सीएम फडणवीस से मिलकर आए हैं। जहां उनकी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, “हमने सीएम से मुलाकात की है और उन्होंने कहा कि वे OBC के प्रति शुक्रगुजार हैं। सीएम ने कहा कि वे चुनावों में मिली सफलता के बाद अब OBC को नाराज नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे कोई रास्ता निकाल लेंगे।”

छगन भुजबल ने बताया क्या बात हुई?

मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलकर आए NCP (AP) नेता छगन भुजबल ने कहा कि इस मुलाकात में उनके साथ उनके भतीजे समीर भुजबल भी थे। सीएम से क्या बात हुई इस सवाल के जवाब में छगन भुजबल ने कहा कि सीएम ने उनसे कहा है कि जल्द ही ओबीसी के मुद्दों को हल करने और उनके कल्याण के लिए क्या किया जा सकता है, इसे लेकर मुलाकात करेंगे।

Maharashtra Cabinet Expansion: अजित पवार या एकनाथ शिंदे, फडणवीस कैबिनेट में किसका पलड़ा भारी होगा? दोनों साथियों के बीच कैसे बैलेंस बनाएगी BJP

महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद अपने अगले कदम को लेकर चल रही अटकलों के बीच छगन भुजबल ने कहा था कि वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे। छगन भुजबल ने पिछले दिनों एक बयान देते हुए कहा था कि मैं कई बार मंत्री बना और विपक्ष में भी बैठा। मैं दुखी नहीं हूं, लेकिन अपमान से मुझे दुख पहुंचा है। (ओबीसी) समुदाय के मुद्दों को सुलझाने के लिए कौन ढाल बनेगा? मैं ओबीसी के मुद्दे पर महाराष्ट्र और अन्य राज्यों का दौरा करूंगा। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संगठनों के प्रतिनिधियों ने रविवार को छगन भुजबल से मुलाकात की है।

नासिक जिले के येवला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री शनिवार को नागपुर में संपन्न हुए राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं हुए थे।