Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट विस्तार की तारीख सामने आ गई है। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को होगा। दिल्ली में मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला पहले से तय हो चुका है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जल्द ही आपको इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पार्टी से संबंधित काम के लिए दिल्ली आए हैं जबकि अजित पवार अपने काम के लिए दिल्ली आए हैं। इसलिए इस बारे में ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में फैसले संसदीय बोर्ड और सीनियर लीडरशिप द्वारा लिए जाते हैं। जहां तक सवाल बीजेपी कोटा से मंत्री बनाए जाने कहा है, हम इसपर फैसला लेंगे। इसी तरह एनसीपी और शिवसेना अपने लेवल पर अपने मंत्रियों के नाम तय करेंगे। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय हो चुका है। आपको जल्द इसके बारे में पता चलेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पांच दिसंबर को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह देवेंद्र फडणवीस की पीएम नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात की है। देवेंद्र फडणवीस ने X पर कहा, “पिछले 10 वर्षों में, आपके समर्थन से महाराष्ट्र लगभग हर क्षेत्र में नंबर एक है और अब आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में विकास की इस यात्रा को अगले स्तर पर ले जाने का लक्ष्य है।”

चाचा को चुनावी शिकस्त देने के बाद जब पहली बार शरद पावर से मिले अजित पवार, बेहद खास था मौका

उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी मोदी के बहुमूल्य समय, मार्गदर्शन, आशीर्वाद और महाराष्ट्र के साथ मजबूती से खड़े होने के लिए उनके अत्यंत आभारी हैं। उन्होंने कहा, “आप हम जैसे करोड़ों BJP कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं कि वे और अधिक मेहनत करें।”

यहां पढ़िए महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें