महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता बाबनराव लोनीकर अपने एक बयान को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल लोनीकर ने अपने एक बयान में महिला तहसीलदार को ‘हिरोइन’ कह दिया है। हालांकि भाजपा नेता ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने बाबनराव लोनीकर को निशाने पर ले लिया है।

बाबनराव लोनीकर ने शनिवार को एक जनसभा के दौरान ये बयान दिया। जिसका ऑडियो सामने आने के बाद इस पर हंगामा हो गया है। महाराष्ट्र के जालना जिले की परतुर तहसील के करहाला गांव में बाबनरव लोनीकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यदि किसानों को सरकार से 25000 रुपए की मदद चाहिए तो हम मराठवाड़ा के परतुर में एक बड़ी किसान रैली का आयोजन कर सकते हैं।’

ऑडियो में सुना जा सकता है कि भाजपा नेता बाबनराव लोनीकर ने कहा कि ‘इस रैली में हम 25 से 50 हजार लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं। यदि जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य फैसला करें तो हम परतुर में राज्य की सबसे बड़े मार्च का आयोजन कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि “हम देवेंद्र फडणवीस (पूर्व सीएम), चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार (पूर्व मंत्री) को बुला सकते हैं। आप बताइए किसे बुलाया जाए…हम इसके लिए एक हिरोइन को भी बुला सकते हैं, यदि नहीं तो हमारी तहसीलदार मैडम भी हिरोइन हैं।”

भाजपा नेता के इस बयान पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जतायी है। एनसीपी ने भाजपा नेता के बयान को अस्वीकार्य बताया है और इसे महिलाओं का अपमान करार दिया है। हालांकि विवाद बढ़ता देख भाजपा नेता बाबनराव लोनीकर ने अपने बयान पर सफाई दी है।

उन्होंने कहा कि उनका हिरोइन से मतलब अच्छा काम करने वाले से है। भाजपा नेता ने तहसीलदार का अपमान करने की बात से भी इंकार किया है। उन्होंने हिरोइन को गलत शब्द मानने से ही इंकार कर दिया।