महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2024 में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने कमर कसनी शुरू कर दी है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने बृहस्पतिवार को राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्र और 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ‘चुनाव प्रमुखों’ की घोषणा कर दी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से कहा कि ये चुनाव प्रमुख चुनाव की तैयारी और प्रबंधन का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में हम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हम 45 से अधिक लोकसभा सीट और 200 से अधिक विधानसभा सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जिन सीट पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी, वहां भाजपा चुनाव प्रमुख शिवसेना उम्मीदवार की विजय सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
बावनकुले ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य मोदी सरकार के पिछले नौ साल के कामकाज के बारे में लोगों को बताने के लिए ‘मोदी एट द रेट 9’ पहल के तहत अगले एक महीने में हर विधानसभा क्षेत्र मे 60 हजार लोगों तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह 10 जून को मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी राज्य में मोदी की रैली की भी योजना बना रही है।
उद्धव को कुर्सी से हटाकर बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को बनाया था सीएम
गौरतलब है कि पिछला लोकसभा और विधानसभा चुनाव बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ गठबंधन करके लड़ा था। लेकिन विधानसभा चुनावों में जीत के बाद उद्धव सीएम की कुर्सी को लेकर अड़ गए। उन्होंने अलग राह बना ली। शरद पवार की राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर MVA बनाया और उद्धव खुद सीएम बन गए। उसके बाद के दौर में बीजेपी ने शिवसेना में तोड़फोड़ कराकर एकनाथ शिंदे को अपने साथ मिला लिया। फिर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बन गए और कभी सूबे के सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम की कुर्सी से संतोष करना पड़ा। फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक तेजी से चल रही है। नए गठबंधनों को लेकर रोजाना कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है।