महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान बनाम हनुमान चालीसा को लेकर छिड़े विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया। बता दें कि नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे को बुधवार को उनके पद से हटा दिया गया। दरअसल दीपक पांडेय ने आदेश जारी किया था कि किसी भी मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में अज़ान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर किसी को भी लाउडस्पीकर पर भजन या गाने बजाने की अनुमति नहीं होगी।
इस आदेश को लेकर दीपक पांडेय ने कहा था कि ऐसा कानून-व्यवस्था को बनाए रखने उद्देश्य से किया गया है। इस आदेश के बाद बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने दीपक पांडेय को उनके पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह जयंत नाइकनवारे पुलिस उप महानिरीक्षक (वीआईपी सुरक्षा) नासिक पुलिस आयुक्त होंगे। बता दें कि दीपक पांडे सहित करीब 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत या स्थानांतरित कर दिया गया है।
वहीं पांडे ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों और भू-माफियाओं के बीच साठ-गांठ है। इस मामले को सार्वजनिक करने को लेकर भी उनकी आलोचना हुई। ऐसे में अब उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। पांडे को महिला के खिलाफ अत्याचार निवारण (पीएडब्ल्यू) के विशेष आईजी के रूप में नियुक्त किया गया।
क्या है मामला: बता दें कि बीते 2 अप्रैल को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक जनसभा में राज ठाकरे ने कहा था कि “क्यों मस्जिदों के बहार तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जाता है? यदि ये तुरंत नहीं रोका जाता है, तो हम मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।” आगे उन्होंने कहा कि मैं किसी की प्रार्थना के खिलाफ नहीं हूं और न ही किसी धर्म के खिलाफ हूं।”
दरअसल बीते कई दिनों से लाउडस्पीकर पर अजान करने को लेकर आपत्ति उठाई जा रही है। इसको लेकर लाउडस्पीकर पर कई हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता हनुमान चालीसा बजाते देखे जा रहे हैं। वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने को लेकर राज्य सरकार को 3 मई तक अल्टीमेटम दे दिया है।
ऐसे में सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की खबरें सामने आई हैं।