महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलट-फेर करते हुए बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को सीएम और एनसीपी नेता तथा शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। इतिहास की सबसे बड़ी उलट-फेर में शामिल इस सियासी घटना पर सभी आश्चर्यचकित हैं। उधर, बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शिवसेना पर तंज कसने में देरी नहीं दिखाई है। मोदी ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही शिवसेना के सांसद संजय राउत पर तंज कस दिया। वही, प्रधानमंत्री मोदी ने भी शपथ ग्रहण के तुरंत बाद बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “देवेंद्र फडणवीस जी और अजीत पवार जी को महाराष्ट्र के सीएम तथा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई। मैं आश्वस्थ हूं कि वे कड़ी मेहनत के साथ महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करेंगे।”
Congratulations to @Dev_Fadnavis Ji and @AjitPawarSpeaks Ji on taking oath as the CM and Deputy CM of Maharashtra respectively. I am confident they will work diligently for the bright future of Maharashtra.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2019
शनिवार तड़के सुबह तक किसी को अंदाजा नहीं था कि बीजेपी और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं। इससे पहले कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने की बात कही जा रही थी। काफी लंबे समय से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पहले शिवसेना-बीजेपी और उसके बाद शिवसेना का कांग्रेस तथा एनसीपी के साथ खींचतान चलती रही। इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत कई मर्तबा बोलते हुए दिखाई दिए कि प्रदेश का सीएम शिवसेना से ही बनेगा। लेकिन अब बाजी पूरी तरह पलट गई है।
उधर इस स्थिति के तुरंत बाद ही बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कस दिया। उन्होंने पहले देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी और कहा कि शरद पवार बिल्कुल नीतीश कुमार की तरह हैं। उन्हें कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी पर भरोसा है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, “शिवसेना के चाणक्य संजय राउत के ट्वीट की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
Waiting for Sanjay Raut SS Chanakya ‘s tweet?
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) November 23, 2019
गौरतलब है कि संजय राउत को बीजेपी से अलग होने से लेकर कांग्रेस तथा एनसीपी के साथ हाथ मिलाने वाला अहम रणनीतिकार माना जा रहा था। उन्होंने कई दफा यह दावा किया कि सरकार दिसंबर से पहले बन जाएगी और मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।