Mahakumbh Mela 2025 Magh Purnima Snan: महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार सुबह 10 बजे तक 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके थे। महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों का तड़के से ही संगम और गंगा घाटों की ओर आना जारी है। मेला प्रशासन के अनुसार अब तक 47.45 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 4 बजे से लखनऊ में अपने आवास पर बने ‘वार रूम’ से मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए सभी श्रद्धालुओं के सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही महाकुंभ में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख कल्पवासी अपने संकल्प पूरे कर घर लौटने की तैयारी करेंगे।
पिछले एक महीने से मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे श्रद्धालु आज के स्नान के बाद अपने घरों को लौटना शुरू कर रहे हैं। जिन कल्पवासियों का 12 वर्षों का संकल्प पूरा हो गया है, वे स्नान के बाद ‘सझिया दान (Final Alms Offer)’ करने के बाद जाएंगे। प्रयागराज में उमड़ी भीड़ के कारण लगे जाम की स्थिति में अब सुधार हुआ है, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कदम उठाए हैं।
महाकुंभ पार्किंग से मेला क्षेत्र तक मिलेंगे शटल
एसीपी विशाल यादव ने कहा कि अगर कोई बच्चा या बड़ा थका हुआ है तो हम उन्हें पुलिस स्टेशन पर रोकते हैं, उन्हें आराम और पानी देते हैं और फिर वे फिर से आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट के बाहरी इलाकों में पार्किंग की सुविधा की गई है। लोगों को पार्किंग से मेला तक लाने के लिए शटल बसें भी लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे बीच में कहीं भी न रुकें या सोएं और लगातार चलते रहें। अगर थके हुए हैं, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं और आराम करें, जहां आपको पानी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
माघी पूर्णिमा पर दान करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है। महाकुंभ में स्नान के लिए देश भर से आए लाखों लोग स्नान के बाद पुरोहितों और पंडों को दान कर रहे हैं। संगम समेत सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का स्नान का क्रम लगातार जारी है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के कई रास्तों में जाम खुल गया है। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए लाखों लोगों के पहुंचने के बावजूद प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल को सख्ती से लागू किया है। इससे सड़कों पर श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो गया है।
सीएम योगी की सख्ती के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में माघी पूर्णिमा पर स्नान का काम सुचारू रूप से चल रहा है। पूरे शहर को नो व्हीकल जोन घोषित करने से सड़कों पर कोई वाहन नहीं नजर आ रहे हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती और प्रशासन की सतर्कता के चलते माघी पूर्णिमा पर अब तक हालात नियंत्रण में हैं।
महाकुंभ मेला प्रशासन ने सभी कल्पवासियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करें। इधर-उधर गाड़ियां नहीं पार्क करें। सभी लोग श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखें।
माघी पूर्णिमा पर संगम क्षेत्र में श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से अब तक 25 क्विंटल फूल बरसाए गए हैं। सरकार और मेला प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षाकर अभिनंदन किया जा रहा है।
माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में संगम स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है।
प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए सुबह 8 बजे तक 74 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया था। माघी पूर्णिमा पर उम्मीद से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंच गए हैं। हालांकि प्रशासन ने यातायात नियंत्रण के लिए कई बड़े अफसरों को लगाया है। इससे व्यवस्था नियंत्रण में है।
माघी पूर्णिमा का बहुत महत्व है। इस वर्ष तो और भी ज्यादा महत्व है। माघी पूर्णिमा में पवित्र स्नान का विशेष आयोजन किया गया है। लाखों श्रद्धालु इस शुभ अवसर पर गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए एकत्रित होंगे।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम तट पर कल्पवास कर रहे लोगों का आज संकल्प पूरा हो रहा है। इसकी वजह से काफी संख्या में कल्पवासी भी आज से अपना कल्पवास को खत्म कर घरों की ओर प्रस्थान करेंगे।
महाकुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए कई सीनियर अफसरों को लगाया गया है। मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गए हैं। लखनऊ में सीएम योगी सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।
Mahakumbh 2025 LIVE: सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सुव्यवस्थित यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने भ्रामक या गलत सूचना फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया।
Mahakumbh 2025 LIVE: विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में सात फरवरी से 12 फरवरी तक सीधी कक्षाएं निलंबित की गई हैं और विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को कहा गया है।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले के नोडल अधिकारी (चिकित्सा स्थापना) डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान 2,000 से अधिक चिकित्साकर्मी महाकुंभ क्षेत्र में तैनात रहेंगे, जबकि स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में 700 से अधिक डाक्टर हाई अलर्ट पर रहेंगे।
Mahakumbh 2025 LIVE: अधिकारियों के मुताबिक, स्वास्थ्य सुविधा के मोर्चे पर शासन के निर्देश पर महाकुंभ क्षेत्र के साथ ही शहर और मंडल के सभी अस्पताल ‘हाई अलर्ट’ की स्थिति में रखे गए हैं और 133 एंबुलेंस को तैनात किया गया है जिसमें 125 एंबुलेंस के अलावा सात ‘रिवर (नदी) एंबुलेंस’ और एक ‘एयर एंबुलेंस’ शामिल हैं।
Mahakumbh 2025 LIVE: अधिकारियों के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी। मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा।
Mahakumbh 2025 LIVE: अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित मार्ग की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।
Mahakumbh 2025 LIVE: मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। एक ओर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 11 फरवरी को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन (वाहन निषिद्ध क्षेत्र)’ घोषित किया गया है, तो दूसरी तरफ आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे।
Mahakumbh 2025 LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि 144 सालों के बाद महाकुंभ हो रहा है। केंद्र सरकार ने इसके लिए कोई पैसा नहीं दिया।
Mahakumbh 2025 LIVE: मंगलवार को मुकेश अंबानी ने महाकुंभ में स्नान किया। उनके साथ उनकी चार पीढ़िया भी कुंभ नगरी पहुंची। उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे। संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज की उपस्थिती में मां गंगा की पूजा अर्चना की।
Mahakumbh 2025 LIVE: यूपी पुलिस ने जानकारी दी है कि कुंभ मेले की ओर जाने वाले सभी मार्ग इस समय ठीक चल रहे हैं। पिछले कुछ घंटों में ट्रैफिक रेट समान है और इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है। शहर के अंदर के जंक्शन भी ठीक चल रहे हैं।
Mahakumbh 2025 LIVE: बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा – मैं यहां की व्यवस्थाओं के लिए यूपी प्रशासन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं… 42 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यहां डुबकी लगाई और इस जगह की पवित्रता को आत्मसात किया… दुनिया का हर हिंदू आज गौरवान्वित है और सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि दुनिया भर से विभिन्न समुदायों के लोग मेले में आ रहे हैं।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में महाकुंभ में गंगा-यमुना को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए ‘ट्रैश स्कीमर’ मशीनें लगाई गयी हैं। ये मशीनें हर दिन गंगा-यमुना से 10 से 15 टन कचरा निकाल रही हैं।
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज के महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने मंगलवार को 95 निराश्रित वृद्धजनों को स्नान कराया। बयान के अनुसार कुंभ में स्नान करने वाले ये वृद्धजन देवरिया, बहराइच, अमरोहा और बिजनौर जनपदों के वृद्धाश्रमों में रहते हैं। इन सभी वरिष्ठजनों को उनके जनपदों से विभागीय अधिकारी बस से कुम्भ क्षेत्र में बने समाज कल्याण के अस्थायी आश्रम तक लेकर आए।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में तैनात एएसपी विशाल यादव ने बताया – मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट के बाहरी इलाकों में पार्किंग की सुविधा की गई है…लोगों को पार्किंग से मेला तक लाने के लिए शटल बसें भी लगाई गई हैं…श्रद्धालुओं से अपील है कि वे बीच में कहीं भी न रुकें या सोएं और लगातार चलते रहें। अगर थके हुए हैं, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं और आराम करें, जहां आपको पानी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी…
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में तैनात एएसपी विशाल यादव ने बताया – स्टॉल हटाए जा रहे हैं, और लोगों से कहा जा रहा है कि वे ट्रैफिक से बचने के लिए कहीं भी न रुकें…अगर कोई बच्चा या बड़ा थका हुआ है, तो हम उन्हें पुलिस स्टेशन पर रोकते हैं, उन्हें आराम और पानी देते हैं और फिर वे फिर से आगे बढ़ते हैं…
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में तैनात एएसपी विशाल यादव ने बताया – आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हमने नो-व्हीकल जोन बनाया है, ताकि लोगों को पैदल चलने की जगह मिले…केवल आपातकालीन वाहनों और खाद्य सामग्री ले जाने वाले वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व ‘माघी पूर्णिमा’ पर प्रदेशवासियों एवं महाकुम्भ में स्नान हेतु पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।
Mahakumbh 2025 LIVE: जबलपुर में बड़ा हादसा हुआ है। जबलपुर में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले से लौट रहे 7 लोगों की जबलपुर जिले के पास एक ट्रक से मिनी बस की टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं…सभी मृतक तेलंगाना के हैं…आगे की जांच जारी है…”