Mahakumbh Mela 2025 Magh Purnima Snan: महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार सुबह 10 बजे तक 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके थे। महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों का तड़के से ही संगम और गंगा घाटों की ओर आना जारी है। मेला प्रशासन के अनुसार अब तक 47.45 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 4 बजे से लखनऊ में अपने आवास पर बने ‘वार रूम’ से मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए सभी श्रद्धालुओं के सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही महाकुंभ में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख कल्पवासी अपने संकल्प पूरे कर घर लौटने की तैयारी करेंगे।
पिछले एक महीने से मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे श्रद्धालु आज के स्नान के बाद अपने घरों को लौटना शुरू कर रहे हैं। जिन कल्पवासियों का 12 वर्षों का संकल्प पूरा हो गया है, वे स्नान के बाद ‘सझिया दान (Final Alms Offer)’ करने के बाद जाएंगे। प्रयागराज में उमड़ी भीड़ के कारण लगे जाम की स्थिति में अब सुधार हुआ है, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कदम उठाए हैं।
महाकुंभ पार्किंग से मेला क्षेत्र तक मिलेंगे शटल
एसीपी विशाल यादव ने कहा कि अगर कोई बच्चा या बड़ा थका हुआ है तो हम उन्हें पुलिस स्टेशन पर रोकते हैं, उन्हें आराम और पानी देते हैं और फिर वे फिर से आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट के बाहरी इलाकों में पार्किंग की सुविधा की गई है। लोगों को पार्किंग से मेला तक लाने के लिए शटल बसें भी लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे बीच में कहीं भी न रुकें या सोएं और लगातार चलते रहें। अगर थके हुए हैं, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं और आराम करें, जहां आपको पानी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
Mahakumbh 2025 LIVE: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज के अरैल घाट पहुंच गए हैं।
#WATCH | Reliance Industries chairman Mukesh Ambani along with his family arrives at Arail Ghat, Prayagraj#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/adluydOWl9
— ANI (@ANI) February 11, 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है।अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और आम स्नानार्थियों की संख्या मंगलवार को 45 करोड़ का स्तर पार कर गई। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत कुल 81.60 लाख लोगों ने स्नान किया और 13 फरवरी से अभी तक 45.58 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।
बयान के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। संभावना है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है। यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर समाजवादी पार्टी द्वारा सवाल उठाए जाने पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “26 फरवरी से पहले बहुत से लोग महाकुंभ जा रहे हैं। सब कुछ बहुत व्यवस्थित है, हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है। एक दुर्घटना हुई लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कुंभ विफल हो गया। योगी जी ने वहां सब कुछ बहुत अच्छे से प्रबंधित किया है।”
महाकुंभ मेला प्रशासन ने 12 फरवरी माघी पूर्णिमा के लिए विशेष यातायात प्लान बनाया है। इसके लिए सभी पार्किंग और यातायात डायवर्जन के निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जीवन भर वीवीआईपी सुविधाओं का आनंद लेते रहे हैं, वे ही अब इस आयोजन को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर महाकुंभ को ‘वीआईपी स्नान’ से जोड़ने के आरोपों को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल आस्था और समरसता का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से परे सभी लोग एक साथ आते हैं।
