New Delhi to Prayagraj Kumbh Mela Special Trains: महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों का ऐलान किया है। अब उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलाई गई 02417 / 02418 सूबेदारगंज – दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में इजाफा करने का ऐलान किया गया है। अब यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन की जगह चार दिन चलेगी।

विस्तार के दिन और तारीख – रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सूबेदरागंज रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 02417 मंगलवार और बुधवार को भी चलाई जाएगी। अब यह ट्रेन सूबेदारगंज से 21, 22 जनवरी, 4,5,11, 12,18,19,25,26 फरवरी के अलावा 4 और 5 मार्च को भी चलाई जाएगी।

इसी तरह दिल्ली रेलवे स्टेशन से सूबेदारगंज के लिए चलने वाली 02418 बुधवार और गुरुवार को भी चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से 22, 23 जनवरी, 5, 6, 12, 13, 19, 20, 26, 27 फरवरी के अलावा 5 और 6 मार्च को भी संचालित की जाएगी।

Maha Kumbh 2025 Photos: साधु, संत, देश और विदेशी श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक यात्रा, भावुक कर देंगी महाकुंभ की ये तस्वीरें

सबूदारगंज – दिल्ली वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का भी किया जाएगा संचालन

उत्तर मध्य रेलवे ने नई दिल्ली – प्रयागराज रूट पर एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलाई जाएगी। दिल्ली – सूबेदारगंज के बीच ये दोनों ट्रेनों को अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी।

Train Timings: सूबेदारगंज – दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन का टाइम

आगमन 02275प्रस्थान 02275रेलवे स्टेशनआगमन 02276प्रस्थान 02276
पहला स्टेशन21.35सूबेदारगंज19.40आखिरी स्टेशन
22.4522.47फतेहपुर17.1817.20
00.1500.20गोविंदपुरी16.0016.05
2.002.02इटावा13.5013.52
3.333.35टूण्डला12.4312.45
4.454.47अलीगढ़11.3511.37
8.55आखिरी स्टेशनदिल्लीपहला स्टेशन9.30

किस – किस दिन होगा संचालन?

ट्रेन संख्या 02275 सोमवार के दिन शाम 21.35 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 2 फरवरी और 3 मार्च को चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02276 का संचालन दिल्ली जंक्शन से मंगलवार के दिन किया जाएगा। यह ट्रेन 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18, 25 फरवरी के अलावा 4 मार्च को दिल्ली से सूबेदारगंज के लिए चलाई जाएगी।

महाकुंभ मेले से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें