MahaKumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज का दौरा किया, जहां उन्होंने माघ अष्टमी और भीष्म अष्टमी के पावन अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। पीएम मोदी के स्नान को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है।

समाचर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रवींद्र पुरी ने कहा, ‘आज हमने प्रधानमंत्री को डुबकी लगाते हुए देखा। उनकी आस्था, उनकी श्रद्धा, उनका विश्वास और उन्होंने आज आस्था की डुबकी लगाई। जितने भी हम संत महात्मा हैं और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी उनका स्वागत करता है। हम कहना चाहेंगे कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी ना भूतो ना भविष्यति, ना आज तक ऐसे प्रधानमंत्री हुए और लगता है कि आगे भी ऐसे प्रधानमंत्री नहीं होंगे। हमें बहुत अच्छा लगा कि जब हमारे प्रधानमंत्री आए और डुबकी लगाई। मैं कहना चाहूंगा कि जब कुंभ की शुरुआत हुई थी तब भी हमारे पीएम प्रयागराज में आए थे और हम सब से आशीर्वाद लिया था। उसके पश्चात ही गंगा पूजन किया।’

हम सबका आशीर्वाद पीएम मोदी के साथ- रवींद्र पुरी

रवींद्र पुरी ने आगे कहा, ‘अब कुंभ का समापन हो रहा है। इस बीच हमारे प्रधानमंत्री का आना बहुत ही अच्छा है। पूरे विश्व के लिए संदेश है। पूरे सनातन के लिए बहुत बड़ा संदेश है। मैं कहना चाहूंगा कि अगर ऐसे प्रधानमंत्री 1947 में होते तो आज हमारे देश की दशा और दिशा ही कुछ और होती। मैं यही कहना चाहूंगा कि हम जितने संत महात्मा है। हम सबका आशीर्वाद प्रधानमंत्री के साथ में है।’

महाकुंभ भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि संगम पर स्नान एक दिव्य जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में आकर उन्हें सौभाग्य मिला है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह ईश्वरीय जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों अन्य लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। मां गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद दें।” प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार और भजनों के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। ट्रैक पैंट, भगवा जैकेट और हाथ में ‘ रुद्राक्ष माला ‘ पहने प्रधानमंत्री ने सूर्य देव की पूजा की और पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती की पूजा की। कुंभ में अगर एक नहीं दो भगदड़ हुईं तो जांच होगी पढ़ें पूरी खबर…