कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज टीकाउत्सव पर देशवासियों से मास्क पहनने का आग्रह किया। हालांकि इससे पहले भी पीएम मोदी कई बार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर चुके हैं। पीएम की अपील का असर उनकी अपनी ही पार्टी के विधायकों और मंत्रियों पर नहीं पड़ रहा है। बीते दिनों मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री उषा ठाकुर इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना भगाने के लिए पूजा करने लगीं। मंत्री उषा ठाकुर ने इस दौरान मास्क भी नहीं पहन रखा था।

दरअसल शुक्रवार को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को कोरोना के खात्मे के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा के सामने पूजा किया। इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री उषा ठाकुर के द्वारा पूजा किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भाजपा विधायक उषा ठाकुर को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

इंदौर एयरपोर्ट पर देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा के सामने भाजपा विधायक के द्वारा पूजा करने के दौरान हवाई अड्डे की निदेशक आर्यमा सन्यास भी मौजूद थी। उषा ठाकुर ने पूजा करने के दौरान मास्क भी नहीं पहन रखा था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह बिना मास्क के दिखी हैं। इससे पहले उषा ठाकुर विधानसभा सहित कई अन्य जगहों पर बिना मास्क के देखी गई हैं।

इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों कोरोना को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया था। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि वो हर दिन हवन अनुष्ठान करती हैं। इस कारण अगर वो मास्क नहीं भी लगाती है तो उन्हें कोरोना नहीं होगा। बताते चलें कि महाराष्ट्र और पंजाब के बाद सबसे ज्यादा मामले मध्यप्रदेश से ही सामने आ रहे हैं।

 

पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 4986 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 3,32,206 तक पहुंच चुका है। साथ ही पिछले 24 घंटों में करीब 24 मौतें इस महामारी की वजह से हो चुकी है। राज्य में अभी करीब 32,707 एक्टिव मामले हैं।