Madhya Pradesh Political Crisis: मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच कांग्रेस की अलका लंबा ने भी इशारों में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पीछे हटने की नसीहत दी है। अलका लांबा इस ट्वीट को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं।
अलका लांबा ने लिखा है,समय आ गया है कि जो नेता अब तक ड्राइविंग सीट पर बैठे थे वह सभी अब बैक सीट पर आ जाएं और जो बैक सीट पर बैठे थे वह ड्राइविंग सीट पर आकर स्टेयरिंग अपने हाथों में लें.. यह बदलाव पार्टी के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है.70 पार (दिशा दें), 50 पार (बैक सीट), 30 पार (ड्राइविंग सीट)।
समय आ गया है कि जो नेता अब तक ड्राइविंग सीट पर बैठे थे वह सभी अब बैक सीट पर आ जाएं और जो बैक सीट पर बैठे थे वह ड्राइविंग सीट पर आकर स्टेयरिंग अपने हाथों में लें..
यह बदलाव पार्टी के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है.
70 पार (दिशा दें),
50 पार (बैक सीट),
30 पार (ड्राइविंग सीट).— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) March 10, 2020
अलका के इस ट्वीट पर कांग्रेस समर्थक उनको ट्रोल कर रहे हैं। @SurajKumarAntalने लिखा है इस हिसाब से तो जिनकी जमानत जब्त हुई है उनको गाड़ी से नीचे धकेल दिया जाएगा।
@suneelsaraswat ने लिखा है बची खुची कांग्रेस को आप ही निपटा सकती है लाम्बा जी हमको बहुत उम्मीद है आपसे निराश मत कीजियेगा।।
@SURJEET1972ने लिखा है,तुम तो कही की भी नही हो पहले AAP ने निकाला फिर कांग्रेस फिर कहाँ जायेगी।
@RSharma707ने लिखा है लम्बा लम्बा फेकने वाली अलका लम्बा जब से कांग्रेस जॉइंन की तबसे कांग्रेस के लिए एक के बाद एक बुरी खबर दिल्ली में विधान सभा चुनाव में 63 कांग्रेसीओ की जमानत जब्त नतीजा जीरो पर सिमट गए अब एमपी में भी कमल नाथ को भी समेटने की बारी आ गयी।
गौरतलब है कि राजस्थान की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और बुधवार (11 मार्च,2020) को वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों समेत 22 विधायकों ने सिंधिया के इस्तीफे की खबर के बाद इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया था। अटकलें थी कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए भी उनका नाम आगे था लेकिन यह पद भी उन्हें नहीं मिल सका।