मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम के सुखतवा कस्बे में बने अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटकर गिर गया है। इसकी वजह से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। ऐसे में प्रशासन ने ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से डायवर्ट किया है। बता दें कि 28 फीट ऊंचे इस पुल से हर रोज करीब 8 हजार वाहन गुजरते थे।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब इस पुल के ऊपर 136 पहियों वाला हैवी ट्रॉला गुजर रहा था। इसका वजन पुल न सह सका और बीच से टूटकर गिर गया। बता दें कि ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था। हालांकि इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नही आई है। ट्राले को लेकर जानाकरी मिली है कि यह हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को निकला था।

रास्ते में ही ट्राला खराब हो गया था जिसकी वजह से ट्राला 4 दिन तक बैतूल में सातमऊ स्टाप के पास हाईवे के किनारे खड़ा रहा। इसे बनाने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे। गौरतलब है रविवार को यह इटारसी चलने के लिए रवाना हुआ ही था कि नर्मदापुरम के सुखतवा कस्बे में ब्रिटिश शासन में बने पुल पर जैसे पहुंचा, पुल टूट गया। जिसकी वजह से ट्राला हैवी मशीन के साथ नीचे गिर पड़ा।

इस ट्राले में घटना के समय ड्राइवर को लेकर कुल 4 लाग सवार थे। 28 फीट नीचे गिरने से सभी चारों घायल बताए जा रहे है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं है और उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह और बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह ने रास्ता अवरुद्ध होने के बाद वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता तलाशने की जानकारी दी है।

हादसे के बाद नर्मदापुरम कलेक्टर ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा, “बैतूल भोपाल नेशनल हाईवे पर केसला ब्लॉक स्थित सुखतवा नदी पुल टूट जाने के कारण आवगमन पर रोक लगाई गई है। बैतूल से भोपाल की यात्रा करने वाले व भोपाल, होशंगाबाद इटारसी से बेतूल नागपुर की यात्रा करने वाले यात्री, यात्रा ना करें।”