मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में एक हेड कॉन्स्टेबल के पास 5 घर, 6 प्लॉट, 3 कार, एक एसयूवी गाड़ी समेत करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार सुबह आरटीओ विभाग में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अरुण सिंह के इंदौर, रीवा, सतना और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में की गई थी। अरुण सिंह जिस घर में रहता है अकेले उसी की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अरुण सिंह के इंदौर स्थित घर से अन्नपूर्णा नगर स्थित तीन मंजिला मकान, तलावली चांदा कॉलोनी में दो प्लॉट के कागजात बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक स्कॉर्पियो और आईपीसी बैंक में लालॉकर के दस्तावेज भी लोकायुक्त पुलिस के हाथ लगे हैं। इंदौर लोकायुक्त एसपी अरुण मिश्रा के निर्देशन में डीएसपी दौलत सिंह की टीम ने सुबह 6 बजे अरुण सिंह के अन्नपूर्णा नगर स्थित घर में दस्तक दी थी। अरुण सिंह इस समय जबलपुर में तैनात है।
अरुण सिंह के पास से कुल संपत्ति के जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में तीन मंजिल मकान, 6-6 हजार स्क्वायर फीट के दो प्लॉट पत्नी के नाम, इंदौर में बेटे के नाम पर दो फ्लैट, रीवा में 30 एकड़ जमीन, रीवा में 8-8 हजार स्क्वायर फीट के दो प्लॉट, रीवा में दो मकान, स्कॉर्पियो सहित तीन कार, और 8 बैंक अकाउंट समेत कुछ लॉकर शामिल हैं।