Election 2024: देश में लोकतंत्र की धूम देखने को मिल रही है। सात चरणों में चलने वाले इस उत्सव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं। हालांकि आगामी चरणों के बीच चुनावी गर्मी के साथ-साथ मौसमी गर्मी का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए प्रशासन ने अचूक अपाय निकाला है।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में प्रशासन द्वारा मतदानकर्मियों को मतदान सामाग्री के साथ दवाइयों का पैकेट दे रहा है साथ ही ओआरएस भी दिया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले इस किट में प्याज भी मौजूद रहने वाला है। प्याज को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि प्याज में मौजूद तत्व मतदानकर्मियों को गर्मी और लू से बड़ी राहत देगी।
राहत सामाग्री के साथ ही दिया जा रहा प्याज
खंडवा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी खेतड़िया ने जानकारी दी कि जिले में मौजूद खंडवा और बैतूल लोकसभा पर मतदान होना है। जिसमें बैतूल में 7 मई को जबकि खंडवा संसदीय क्षेत्र में मतदान 13 मई को होना है। इस दौरान बैतूल लोकसभा सीट में 18 लाख 96 हजार मतदाता हैं। इन मतदाताओं को वोटिंग कराने के लिए 6 मई को मतदान अधिकारी अपने-अपने दल के साथ पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान उनको दी जाने वाले सामाग्री में ओआरएस, दवाइयां और प्याज भी है। जो गर्मी में लू से बचाने के लिए कारगर होने वाला है।
डिहाइड्रेशन से स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती
वहीं खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि 13 मई को खंडवा में होने वाले चुनाव के लिए प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होने वाले हैं। जबकि खंडवा, पंधाना और मांधाता में 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में तैनात रहने वाले हैं। वहीं यहां पर करीब 5 हजार मतदान कर्मी वोटिंग कराएंगे। मतदान कर्मियों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ये तरकीब निकाला है। हालांकि फिर भी चुनौती कम नहीं है।
प्याज में होते हैं ये गुण
प्याज में पाए जाने वाले गुण की बात करें तो इसमें क्वेरसेटिन केमिकल पाया जाता है। जिससे केमिकल हिस्टामाइन ब्लॉक होता है और लू से बचने में भी मदद मिलती है। प्याज में पाया जाने वाला सेलेनियम इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी कार्सिनोजिक और एंटी ऑक्सीडेंट स्वास्थ्य के लिए दवा की तरह उपयोगी साबित होता है।