मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रेन हादसा हुआ है। जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि अच्छी बात यह है कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे ने बयान जारी किया है और इसके मुताबिक ट्रेन के दो डिब्बे, जो शुरुआत में लगे हुए थे वह डिरेल हो गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंदौर से आ रही थी ट्रेन

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, ”ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब वह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर जा रही थी, तभी ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन सुबह 5.50 बजे प्लेटफॉर्म से लगभग 150 मीटर की दूरी पर पटरी से उतर गई।”

ट्रेन को सुबह 5:30 बजे जबलपुर स्टेशन पर पहुंचना था। जब यह हादसा हुआ, उस दौरान ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना के बाद कई यात्रियों का लगेज नीचे गिर गया। यात्री ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे क्योंकि ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली थी और लोग उतरने वाले थे।

मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा? ड्राइवर की मौत; पार्सल वैन ने बचाया वरना हो सकता था कोरोमंडल एक्सप्रेस जैसा हादसा

कानपुर ट्रेन हादसे में साजिश!

पिछले महीने ही कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। वाराणसी से अहमदाबाद की तरफ जा रही साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि किसी भी यात्री की जान नहीं गई थी। इस मामले में बड़ी साजिश भी सामने आई थी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा था की ट्रेन ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गई और उसके बाद पटरी से उतर गई। उन्होंने कहा था कि टकराने के निशान और सबूत को सुरक्षित रखा गया है और अब पुलिस के साथ आईबी मामले की जांच कर रही है।

इस घटना के बाद 400 मीटर ट्रैक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ट्रेन के ड्राइवर ने भी किसी बाहरी चीज से टकराने की बात रिपोर्ट कराई थी। वहीं प्रथम दृष्टया बताया गया कि बोल्डर के इंजन से टकराने की वजह से हादसा हुआ था।