Madhya Pradesh Government Floor Test: भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कमलनाथ सरकार को पता है कि इनके पास अब बहुमत नहीं है परन्तु लगातार संवैधानिक पदों पर नियुक्ति की जा रही हैं। कुछ अधिकारी इनके कहने पर काम कर रहे हैं,मैं आज उनको चेतावनी देना चाहता हूं एक-एक की सूची बना रहा हूं, उनसे निपटा जाएगा, एक-एक का हिसाब किया जाएगा। इससे पहले सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्टी लिखी है। इस चिट्ठी में सीएम ने लिखा है कि 16 विधायकों को, जिन्हें बंधक बनाकर रखा गया है, पहले उन्हें आजाद किया जाए और उन्हें 5-7 दिनों तक उनके घरों में बिना किसी डर रहने दिया जाए। ताकि वह बिना किसी दबाव के फैसला ले सकें।

सीएम ने चिट्ठी में ये भी लिखा कि आपका मानना है कि मुझे मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को फ्लोर टेस्ट कराना चाहिए, वरना यह माना जाएगा कि मेरे पास बहुमत नहीं है, यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। मध्य प्रदेश मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए विधानसभा स्पीकर, राज्यपाल ऑफिस को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई होगी। शिवराज सिंह चौहान की तरफ से मुकुल रोहतगी ने पैरवी की।